राह चलते लोगों का फोन छीनकर बात करता था बदमाश
कानपूर |यूपी के कानपुर में एक बदमाश को गर्लफ्रेंड से मिलना भारी पड़ गया। पुलिस के लिए सिरदर्द बने इस बदमाश की एसटीएफ को कोई दिनों से तलाश थी। बदमाश पर एक लाख का इनाम भी था। हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर कई जाल बिछाए लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा। बताते हें कि मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया बदमाश मोबाइल इस्तेमाल नहीं करता था, उसे जिससे भी बात करनी होती थी वह राहत चलते लोगों को मोबाइल छीनकर बात कर लेता था। इसी के चलते उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही थी। गर्लफ्रेंड से मिलने के चक्कर में एक लाख का इनामी धर दबोचा गया।

जानकारी के अनुसार एक लाख का इनामी बदमाश विक्की सोनी मंगलवार की देर रात अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया था। गर्लफ्रेंड को छोउ़कर वह वापस भागने की फिराक में था। इसी बीच एसटीएफ को सूचना मिली तो उसने घेराबंदी शुरू कर दी। खुद को घिरता देखकर बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में एसटीएफ ने भी कई राउंड फायर किए। दोनों तरफ से हुई फायरिंग के दौरान बदमाश जब भागा तो वह नाले में गिर गया। नाले में गिरकर हिस्ट्रीशीटर बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बदमाश विक्की सोनी के पास से एसटीएफ ने पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। विक्की सोनी बहुत ही शातिर किस्त का अपराधी बताया जा रहा है। विक्की सोनी 03 अक्टूबर 2019 को कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था तभी से इसकी तलाश की जा रही थी। मंगलवार को एसटीएफ को सूचना मिली कि बदमाश विक्की सोनी पनकी के शताब्दी नगर में है और वह अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़कर भागने की फिराक में है। घेराबंदी के दौरान एसटीएफ ने विक्की और उसके दो साथियों के साथ आते देखा। एसटीएफ ने जब उनको रुकने के लिए कहा तो फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान ही ही एसटीएफ ने विक्की सोनी को धर दबोचा। मौके से दोनों साथी फरार हो गए हैं।

2015 में रोहित भदौरिया की कर दी थी हत्या
एसटीएफ की मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए बदमाश पर कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। विक्की सोनी पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट और रंगदारी जैसे मुकदमे हैं। विक्की सोनी ने 29 अक्टूबर 2015 को कानपुर के नौबस्ता के आवास विकास हंसपुरम स्थित एक होटल के पास रोहित भदौरिया नामक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। उस समय रोहित भदौरिया चर्चित मंडर केस बन गया था। इस हत्याकांड में विक्की के साथ रामजी मिश्रा और रोहित बहेलिया को पकड़कर जेल भेजा गया था, लेकिन 2019 में पेशी के दौरान विक्की सोनी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था।
गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए आता था हिस्ट्रीशीटर विक्की सोनी
विक्की सोनी बेहद ही शातिर अपराधी था। वह मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करता था। इसी वजह से उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही थी। विक्की सोनी की एक गर्लफ्रेंड थी, जिससे वह मिलने के लिए अक्सर चोरी-छिपे आता था। एसटीएफ को जैसे ही इसकी जानकारी लगी तो उसने बदमाश को पकड़ने के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया। सबसे पहले एसटीएफ विक्की सोनी की गर्लफ्रेंड का नंबर किसी तरह ले लिया। इसके बाद उस नंबर को सर्विलांस और लिसनिंग पर लगा दिया। बताते हैं कि मंगलवार को गर्लफ्रेंड के साथ घूम रहा था। शाम को उसने गर्लफ्रेंड को छोड़ने के बाद अपने दो साथियों के साथ पनकी में वसूली करने के लिए गया था, तभी वह पकड़ा गया।