बड़ी ख़बर

राष्ट्रीय पान किसान यूनियन ने किया गुटका बेचनेवालो पर कार्यवाही की मांग

डॉ.पी. एल पुनिया जी के संरक्षण में चल रहे यूनीयन ने जताया सरकार पर भरोषा 

 कोरोना वायरस से बचने का महत्वपूर्ण तरीका है गुटका बेचने वालों और खानें वालो पर प्रतिबन्ध और उन पर कार्यवाही  

दुर्ग | छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय पान किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश तम्बोली ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार से मांग किया है की जिस प्रकार गुटका ,पान मसला अवैध रूप से बिक रहे है,उसे बेचने  वालों ,बनाने वालों सभी पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए और कठोर दंड दिया जाना चाहिए |वह गुटका ,पान मसाला  जिसे खाकर लोग हर गली चौराहे पर थूक रहे है इससे कोरोना वायरस को फ़ैलाने से कोई नहीं रोक सकता है | व्यक्ति कोई भी गुटका खाता है उसे मुंह के बाहर थूकना ही पडेगा जिससे वायरस मुंह से माहर आकर लोगों को संक्रमित करेगा ,चाहे कोई व्यक्ति जैसे भी अपना मुंह नाक बांध ले उसे मास्क हटाना ही पड़ेगा, वह भी संक्रमित हो सकता है |

cg

राकेश तम्बोली जो की दबंग प्रहरी राष्ट्रीय समाचार पत्र /चैनल के एम .डी. हैं साथ ही राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी भी है उन्होंने कहा है कि हमारे संरक्षक माननीय पुनिया जी के संरक्षण में हमारे संगठन ने यह थाना है कि केंद्र सरकार और उच्चतम न्यायालय ने जिस प्रकार से गुटका बेचने पर प्रतिबन्ध लगाया है उसका हम सम्मान करते है और जो भी व्यक्ति संस्था इस आदेश का उल्लंघन करेगा  उसे कानून का उल्लंघन करने पर माननीय न्यायालय से कठोर से कठोर दंड भी दिलवाने से हम पीछे नहीं हटेंगे |गुटका  खाना हर हाल में नुकसानदेह है इसमें किसी भी प्रकार का लाभ किसी को नहीं होता है सिर्फ नुकसान ही नुकसान होता है पिसन से भी और स्वास्थ्य से भी | जबकि पान के खाने वालो को हर तरह से फायदा ही फायदा होता है ,विज्ञान ने अभी तक किसी भी तरह का कोई हानि पान खाने में नहीं पाया है |

उल्लेखनीय है की राकेश तम्बोली ने ही अपने समाचार पत्र के माध्यम से गणपति मोटर्स जिनके संचालक शहर के प्रतिष्ठित राजनितिक और व्यापारी थे , जो की मारुती सुजुकी चार पहिया वाहन के अधिकृत विक्रेता थे उनका सालों से चल रहे संस्था  फर्जी तरीके से वाहन पंजीयन किये जाने के कारण बंद करवा दिया था |