बड़ी ख़बर

मास्क पर जिला प्रशासन और नगर पालिक निगम दुर्ग की कार्यवाही वसूला10550 रुपये

 

रोक रोक कर लगाये जुर्माना, दिए मास्क पहनने की चेतावनी

cg

दुर्ग| कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज जिला प्रशासन और नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर मास्क नहीं पहनने वाले 116 पर कार्रवाई करते हुए 10550 रुपये  का जुर्माना वसूल किया गया । कार्यवाही के दौरान एसडीएम खेमलाल वर्मा स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता और नगर निगम की विभागीय टीम तथा दुर्ग कोतवाली थाना का पुलिस बल ने कार्यवाही किये ।
उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे एवं आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए शासन के मंशा अनुरूप कोविड-19 से बचाव हेतु शहर की आम जनता को मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं । जिसके तहत आज जिला प्रशासन और नगर पालिक निगम दुर्ग के द्वारा संयुक्त रूप से इंदिरा मार्केट हटरी बाजार गांधी चौक नया बस स्टैंड के पास गंजपारा चौक चंडी मंदिर चौक महाराजा चौक पोटिया चौक ग्रीन चौक में एक एक व्यक्तियों को रोक रोक कर मास्क पहनने की हिदायत दी । जो लोग मास्क नहीं लगाए थे ऐसे 116 लोगों को रोक रोक कर सौ सौ रुपए जुर्माना किया गया । अधिकारियों ने समस्त शहरवासियों से अपील कर कहा है की कोविड-19 का संक्रमण की संख्या बढ़ रही है अतः सैनिटाइजर लगाएं और मास्क का उपयोग करें । मास्क नहीं पहनने वालों पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है।