बड़ी ख़बर

इंदौर पहली बार सामने आए 250 से ज्यादा मरीज

सेंट्रल जेल में 15 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव

इंदौर. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर फिर से कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. बीते कुछ दिनों से इंदौर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. पिछले तीन दिनों से लगातार दो सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये हैं. जिससे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन एक बार फिर चिंतित हो गया है.

पिछले 3 महीनों में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक होने लगे थे और संक्रमण दर में भी तेजी से गिरावट आई थी, लेकिन अब नया ट्रेंड डरा रहा है. अब कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 3253 संदिग्ध मरीजों की जांच में 263 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं 2931 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं एक मरीज की मौत के बाद अब तक कोरोना ने 942 मरीजों की जान ले ली है.

cg

इंदौर में कोरोना के 1629 एक्टिव केस

इंदौर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1629 पर पहुंच गई है, उधर कोरोना संक्रमण सेंट्रल जेल तक पहुंच गया है. जेल के 144 कैदियों और कर्मचारियों की कोविड जांच कराई गई है, इनमें 15 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें 13 कैदी और 2 कर्मचारी शामिल हैं. जेल प्रबंधन के मुताबिक इनमें अधिकांश कैदी पिछले दिनों बाहर से आए हैं. इसके अलावा सेंट्रल जेल का एक कांस्टेबल और एक मेल नर्स भी कोरोना पॉजिटिव मिली है. सेंट्रल जेल के अधीक्षक राकेश कुमार भाखरे ने बताया कि जेल में हर दिन 20 से 25 नए कैदी आते हैं.

इनकी जांच रिपोर्ट आने तक इन्हें आइसोलेशन में रखा जाता है. इन्हें जेल के बाहर बने दो मंजिला बैरक में रखा जाता है. वर्तमान में बाहर बनी इस बैरक में 203 कैदियों को आइसोलेशन में रखा गया है. वर्तमान में जेल के अंदर 60 साल ऊपर के 90 कैदी हैं. लेकिनं अभी तक इन्हें टीका कैसे लगेगा. इसके लिए जेल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग ने कोई योजना नहीं बनाई है.