बड़ी ख़बर

बिजली कंपनी ने बकाया राशि वसूलने अपनाया नायाब तरीका किसान के खसरे में दर्ज होगा अब बिजली का बकाया

किसान के खसरे में दर्ज होगा अब बिजली का बकाया राशि ,किसी  भी किसान का बच पाना नामुमकिन

गुना। किसानों पर मोटर पंप की बकाया बड़ी राशि वसूलने बिजली कंपनी ने तैयारी की है। इसके लिए कंपनी अब खसरों में बिजली का बकाया दर्ज कराएगी, ताकि बकाया वसूली हो सके। क्योंकि, जिले में कंपनी का 400 करोड़ रुपये बिजली का बकाया है। इसके लिए कंपनी बकायादारों की सूची तैयार कर रही है, जो राजस्व विभाग को सौंपी जाएगी। इसके बाद किसानों की बकाया राशि खसरों में इंद्राज होगी। इधर, शहरी क्षेत्रों के बड़े बकायादारों के खिलाफ कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

cg

जिले में बिजली कंपनी को 400 करोड़ रुपये की बकाया वसूली करना है। खास बात यह कि गुना शहर पर ही कंपनी का लगभग 25 करोड़ रुपये का बकाया है, जबकि ज्यादातर बकायादार ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। इनमें भी किसानों का मोटर पंप का शामिल है। लेकिन बकाया जमा कराने में ग्रामीण रुचि नहीं दिखा रहे हैं। क्योंकि, बिजली कंपनी मुनादी कराने, डोंडी पिटवाने सहित तमाम जतन कर चुकी है, मगर बकाया की वसूली नहीं हो पा रही है। ऐसे हालातों में अब बिजली कंपनी ने राजस्व विभाग की मदद से बिजली का बकाया वसूलने की तैयारी की है। इसके लिए कंपनी अब बड़े बकायादार किसानों की सूची तैयार कर रही है, जो राजस्व विभाग को सौंपी जाएगी। इसके बाद उक्त बकाया राशि खसरों में दर्ज कराएगी। कंपनी का मानना है कि जिस तरह किसान बैंक से लोन लेता है, तो कर्ज की राशि खसरे में इंद्राज हो जाती है, उसी तर्ज पर अब कंपनी ने कदम आगे बढ़ाया है।