सोशल मिडिया बना जी का जंजाल
जबलपुर |जबलपुर के गढ़ा थाने में क्षेत्र का है, जहाँ बीते कुछ महीनों से एक शोहदा पीड़ित छात्रा का स्कूल जाने के समय पीछा करता था। इसके बाद आरोपी लड़के गोलू ने लॉकडाउन के दौरान छात्रा से सोशल मीडिया पर दोस्ती की। लड़की भी उसके मैसेज का जवाब देने लगी। फिर कुछ दिन पहले 25 फरवरी को लड़के ने उसे मिलने के लिए बुलाया। लेकिन उसने मना कर दिया, लेकिन उसने कहा कि अगर मिलने नहीं आओगी तो वह सारी बात उसके घरवालों को बता देगा। ऐसे में छात्रा, लड़के से मिलने गीतांजलि ग्राउंड चली गई थी।


छात्रा ने गढ़ा पुलिस को बयान में बताया कि, ग्राउंड में गोलू ने उसे बदनाम करने, मैसेज में की गई बातचीत उसके घर वालों को भेजने की बात कही और जाने से मारने की धमकी दी। साथ ही उसने पहले आरोपी ने छात्रा को खुद के हाँथ में ब्लेड से कट मरवाया और फिर अपना नाम लिखवा दिया। आखिर में शोहदे की हरकत से परेशान छात्रा ने घरवालों को बात बताई। इसके बाद थाने में प्रकरण दर्ज कराया।
इस मामले में विवेचक एसआई रजनी पटेल न बताया कि, हमने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। वहीं, आरोपी अभी फरार है।