चोरों से बचने के लिए पुराने भोपाल के बाजार की सुरक्षा प्राइवेट गार्ड करेंगे; चार थाना क्षेत्रों के थोक किराना दुकानों पर लगेंगे CCTV
भोपाल |भोपाल में चोरों से परेशान थोक व्यापारी संघ अब सुरक्षा के लिए प्राइवेट गार्ड की सुविधा लेंगे। यह गार्ड विशेष तौर पर रात के समय तैनात किए जाएंगे। इतना ही नहीं चोरों के कारण चार थाना क्षेत्रों में फैले 300 से ज्यादा थोक किराना व्यापारियों को दुकानों के ताले भी बदलने पड़े।

भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के महासचिव अनुपम अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही सभी समितियों से बात कर गार्ड की संख्या तय कर ली जाएगी। यह व्यवस्था एक सप्ताह के अंदर शुरू हो जाएगी। भोपाल में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में दुकानों की सुरक्षा का प्लान तैयार किया जा रहा है।

इन चार थाना क्षेत्रों में हैं थोक व्यापारी
अग्रवाल ने बताया कि पुराने भोपाल के थोक किराना बाजार चार थाना क्षेत्रों कोतवाली, तलैया, मंगलवार और हनुमानगंज में हैं। यह मुख्य रूप से जनकपुरी, जुमेराती, हनुमान गंज में सबसे ज्यादा हैं। कुछ समय से ताला खोलकर चोरियां होने की घटना ज्यादा हो गई हैं। अब त्योहार का सीजन होने के कारण चोरियों की आशंका ज्यादा हो गई है। इन्हीं चोरों से बचने के लिए पुलिस की मदद के साथ ही प्राइवेट सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया गया है।इलाके की 300 से ज्यादा दुकानों के ताले बदले जाएंगे। सभी दुकानों पर CCTV लगाए जाएंगे। यह पूरी तरह से मॉर्डन सिस्टम पर होंगे। इसमें व्यापारी अपने मोबाइल फोन पर ही कैमरों के फुटेज देख सकेंगे। सभी दुकानदार रातभर अपनी दुकानों के बाहर की लाइट खोलकर जाएंगे, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने से बचा जा सके।
रात के गहन अन्धकार के बीच होती है चोरियां
अग्रवाल ने बताया कि थोक किराना व्यापारी रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक सबसे ज्यादा सक्रिय रहते हैं। इसी दौरान माल की आवाजाही होती है। रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक यहां कुछ नहीं होता। ऐसे में चोर इसी दौरान चोरी करते हैं। हम भी इसी समय के अनुसार सुरक्षा की पूरी योजना बना रहे हैं।