लंबे अरसे बाद अब महिला टीआई
( निरीक्षक)करेगी दुर्ग सिटी कोतवाली का नेतृत्व
दुर्ग ( दबंग प्रहरी समाचार )। दुर्ग सिटी कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 15 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन किसी भी महिला टी आई यानी महिला निरीक्षक इस दुर्ग सिटी कोतवाली को नहीं मिला था लेकिन दुर्ग जिले में नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के आने के बाद हमारे दुर्ग सिटी कोतवाली में महिला निरीक्षक ममता अली शर्मा को अमलेश्वर से भेजा गया है।


जैसा कि महसूस किया जा रहा था कि दुर्ग जिले में बढ़ रही घटनाओं में अंकुश लगाने कुछ थानों में फेर बदल किए जाएंगे जो अब प्रत्यक्ष सिद्ध होता दिख रहा है इसी के अनुरूप दुर्ग के पुलिस अधीक्षक के द्वारा 9 निरीक्षक,5 उप निरीक्षक,3 सहायक उप निरीक्षक और एक प्रधान आरक्षक को तत्काल प्रभाव से नवीन पद स्थापना पर भेजा गया है। जिसमें निरीक्षक ममता अली शर्मा को अमलेश्वर से कोतवाली दुर्ग राजकुमार लहरे को जामगांव आर से पद्मनाभपुर, विजय यादव को कोतवाली दुर्ग से सुपेला राजेश मिश्रा को सुपेला से जामुल, शिवचंद्र को मोहन नगर से जामगांव और केशव कोसले को पद्मनाभपुर से मोहन नगर थाना प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी दी गई है।