बड़ी ख़बर

दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार

नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच में दिनदहाड़े एक दुकान में घुसकर व्यापारी पिता-पुत्र के साथ गंभीर मारपीट और दुकान में तोड़फोड़ के आरोप में पुलिस ने एक युवती सहित 10  लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में भाजपा नेता का पुत्र भी शामिल है।

cg

गौरतलब है कि गुरुवार को नीमच के वीर पार्क रोड पर भरे बाजार 10-12 बदमाशों ने एक दुकान पर धावा बोल दिया था। दुकानदार पिता-पुत्र के साथ मारपीट करने के साथ दुकान में तोड़फोड़ कर सामान बाहर फेंक दिया था। पुलिस केआने के पहले बदमाश फरार हो गए थे। जिनके साथ मारपीट हुई उनमें से एक आरएसएस पदाधिकारी है।

फरियादी व्यापारियों के समर्थन में बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग एकत्रित होकर एसपी के पास गए थे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। हाइप्रोफाई मामला होने के कारण  यह चर्चा का विषय बन गया था, जबकि इसकी जानकारी भोपाल तक भी पहुंची।