बड़ी ख़बर

न्यायालय के क्लर्क ने किया न्यायालय में वकील के उपर हमला

न्यायालय जैसे जगह का किया क्लर्क ने अपमान, वकीलों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

 रायगढ़ [ दबंग प्रहरी समाचार ]। अब न्यायालय भी नहीं रहा विवादों से अछूता जी हाँ हम बात कर रहे हैं रायगढ़ के एसडीएम् न्यायालय की जहाँ परिसर में शनिवार को एक बेहद सनसनीखेज घटना हुआ । रायगढ़ एसडीएम कार्यालय में पदस्थ क्लर्क गोविंद प्रधान ने मुकदमे की सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता आशीष मिश्रा के ऊपर हमला कर दिया। घटना का कारण का अभी नतक खुलाशा नहीं हुआ है ।इस घटना को  अधिवक्ता के जूनियर्स द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। इस तरह की घटना से यहाँ उपस्थित जनता हतप्रभ रह गई । मामला लिखे जाने तक इस मामले में पीड़ित वकील द्वारा एसडीएम ने मामले को लेकर जाँच करने के आदेश दे दिए हैं ।

cg