बड़ी ख़बर

10 लाख के बिल के बदले मांगी 60 हजार की रिश्वत:धरी गई महिला इन्जीनियर

पीएचई विभाग में लोकायुक्त की भ्रष्टचार पर कड़ी कार्यवाही

उज्जैन (दबंग प्रहरी समाचार )। लोकायुक्त की टीम ने सीएम मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन में बड़ी कार्रवाई की है। यहां एक रिश्वतखोर महिला इंजीनियर को ठेकेदार से रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। लोकायुक्त की टीम ने महिला इंजीनियर को रंगेहाथ दबोचा तो मैडम का मुंह लटक गया है।

यह महिला अधिकारी नल जल योजना में काम कर रहे एक ठेकेदार से 10 लाख रुपए का बिल पास करने के एवज में 60 हजार रुपए की रिश्वत ले रही थी। ठेकेदार ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में की थी। मामले की जांच के बाद लोकायुक्त की टीम ने इंजीनियर को रंगेहाथ ट्रैप किया है।

cg

निधि मिश्रा पीएचई विभाग में सहायक इंजीनियर के पद पर पदस्थ हैं। उनके खिलाफ ठेकेदार अक्षय पाटीदार ने शिकायत की थी। ठेकेदार ने अपनी शिकायत में कहा था कि 2022 में जल जीवन मिशन योजना के तहत उज्जैन के घट्टिया तहसील के गांवों में काम किया था। कोरोना की वजह से समय पर काम पूरा नहीं हो पाया। चार महीने की देरी पर विभाग ने 10 लाख रुपए का बिल रोक दिया था।

हताश होकर ठेकेदार ने लिया घूस देकर धराने का निर्णय

ठेकेदार रिश्वत देने के लिए तैयार हो गया। साथ ही एक जुलाई को इसकी शिकात लोकायुक्त में की। लोकायुक्त ने मामले को सही पाकर इंजीनियर को ट्रैप करने का प्लान किया। ठेकेदार ने जैसे ही इंजीनियर को रिश्वत की राशि दी, मैडम ने उसे टेबल के दराज में रख लिया। टेबल के दराज में रखते ही लोकायुक्त की टीम ने पैसे के साथ सहायक इंजीनियर निधि मिश्रा को दबोच लिया।