करदाताओं के लिए सुनहरा मौका संपत्तिकर अदायगी पर अप्रैल से जून तक 6% छूट, जुलाई से सितम्बर 4% छूट एवं अक्टूबर से दिसम्बर तक 2% छूट:

दुर्ग (दबंग प्रहरी समाचार )।एम.आई.सी. की स्वीकृति की प्रत्याशा में एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम, दुर्ग क्षेत्रान्तर्गत निवासरत वार्ड क्रमांक 01 से 60 वार्ड के संपत्तिकर करदाताओं द्वारा अपने भवनों / भूमियों का सनहाल वित्तीय वर्ष 2024-25 का टैक्स राशि जमा करने वाले करदाताओं को वर्ष 2024-25 के सम्पत्तिकर पर पूर्व वर्षों की भाँति इस वर्ष भी छूट का लाभ दिया जावेगा।

करदाताओं के लिए सुनहरा मौका।
करदाताओं के लिए इस सुनहरा अवसर लाभ ले सकते है ( अप्रैल से जून तक 6% छूट जुलाई से सितम्बर 4% छूट अक्टूबर से दिसम्बर तक 2% छूट प्राप्त कर सकते है।