बड़ी ख़बर

मधुमक्खियों ने दसवीं की छात्रा को काटा :हास्पिटल में भर्ती

कोंडागांव [दबंग प्रहरी समाचार]। दसवीं की छात्रा को परीक्षा दिलाने जाते समय मधुमक्खियां ने बुरी तरह से घायल कर दिया, वहीं उसको बचाते पिता भी घायल हो गए। विकासखंड माकड़ी के ग्राम पंचायत कुरलु बहार की बिंदेश्वरी नेताम दसवीं की छात्रा हैं,वह आज परीक्षा दिलाने के लिए हीरापुर जा रही थी। तभी उसको मधुमक्खियों ने बुरी तरह से घायल कर दिया जिसको लोगों ने बचाने का प्रयास किया और उसके पिता रैनू नेताम को फोन लगाकर बुलाया गया। पिता उसको बचाने के लिए गए, उसको भी मधुमक्खी ने काट लिया। तुरंत 108 को बुलाया गया और छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माकड़ी में रखा गया है जहां पर उनका प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है और उनके पिताजी को भी लाया गया है। साथ ही साथ पूरनलाल पांडे जो की पीड़ा पाल स्कूल में सफाईकर्मी हैं वह भी अपनी बच्ची को छोडक़र वापस आ रहे थे तो उन्हें भी मधुमक्खियां ने घायल कर दिया।

cg