पत्नी से वादा करना भारी पड़ा पति को ,मामला गया फैमिली कोर्ट
भोपाल |मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के फैमिली कोर्ट में एक ऐसा मामला सामने आया है कि पति को अपनी पत्नी से वादा करना भारी पड़ गया है। दरअसल मामला कुछ ऐसा है कि अरेरा हिल्स में रहले वाले एक व्यक्ति की करीब ढाई साल पहले शादी हुई थी, उसने अपनी पत्नी से वादा किया था कि शादी के बाद वह पत्नी को विदेश में पढ़ाएगा। इसके लिए पति ने ऑस्ट्रेलिया की एक यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप के लिए पत्नी का आवेदन कराया था, लेकिन पत्नी टेस्ट में पास नहीं हो पाई। इसके बाद भी पत्नी जिद पर अड़ गई कि उसे विदेश में ही पढ़ना है। इसके बाद यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया।


जानकारी के अनुसार, शहर के अरेरा हिल्स इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति की करीब ढाई साल पहले शादी हुई थी, इसके बाद उसने अपनी पत्नी से वादा किया था की वह उसे विदेश में पढ़ाएगा। पत्नी पेशे से बैंकर है। शादी के पहले ही उसने बता दिया था कि वह ऑस्ट्रेलिया में अपनी पसंदीदा यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहती है। पति ने हामी भी भरी थी, लेकिन बाद में वह उस पर नीदरलैंड या जर्मनी की किसी विवि को चुनने का दबाव बनाने लगे, जबकि उसका सपना ऑस्ट्रेलिया में पढ़ने का था। पत्नी ने कहा कि वह ऐसे जीवनसाथी के साथ नहीं रहना चाहती, जो उसके सपनों के आड़े आए। जज के आदेश पर हो रही काउंसलिंग में पति ने कहा कि मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन वह नाराज होकर मायके में बैठी है। साथ ही बिना बताए तलाक की अर्जी लगा दी। मैंने अपनी हैसियत के मुताबिक दूसरे देश में पढ़ने के ऑप्शन दिए, लेकिन पत्नी को वह सही नहीं लगे। मैं उसे तलाक नहीं देना चाहता। मुझे उसे विदेश में पढ़ाने में कोई आपत्ति नहीं है लेकिन पत्नी फिर से टेस्ट दे और पढ़ाई करें।
इस मामले में काउंसलर शैल अवस्थी ने बताया कि मामले में जज ने दंपती की काउंसलिंग करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद पहली काउंसलिंग में उनके बीच के गिले-शिकवे काफी हद तक दूर हुए हैं। काउंसलर ने आगे कहा कि केस में पत्नी की काफी गलतफहमियां दूर हुई हैं, अनुमान है कि अगली काउंसलिंग में समझौता हो जाएगा।