बड़ी ख़बर

कार से हुई गांजे की तस्करी : 3 तस्कर गिरफ्तार

cg

महासमुंद [ दबंग प्रहरी समाचार ]। महासमुंद जिले में पुलिस ने कार की डिक्की से 60 किलो गांजा बरामद किया है। जब्त गांजे की कीमत 12 लाख रुपए आंकी गई है। बताया जा रहा है कि गांजे वाली गाड़ी को एक एनोवा कार आगे-आगे पायलेटिंग करते जा रही थी, उसे भी पकड़ा गया है। तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। कोमाखान थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार नाग ने बताया कि, शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG- 07 AN 1095 में दो व्यक्ति और इनोवा कार क्रमांक CG 04 HD 5812 में एक व्यक्ति ओडिशा से गांजा लेकर बागबाहरा की ओर आ रही है।
पुलिस टीम कोमाखान चौखडी के पास दोनों को रोका गया। स्वीफ्ट डिजायर कार को सुपेला भिलाई निवासी मुकेश साहू (32) चला रहा था। बगल की सीट पर सुपेला भिलाई निवासी संपत सागर (35) बैठा था। पुलिस ने जब पूछताछ की तो आरोपी चकमा देने की फिराक में थे। पायलेटिंग करते जा रही इनोवा को पुलिस ने पहले ही रोक लिया था, जिसमें सुपेला भिलाई निवासी नंद किशोर साहू सवार था। पुलिस ने दोनों वाहनों की तलाशी ली तो इनोवा कार से कुछ नहीं मिला। स्वीफ्ट डिजायर की डिक्की को खोला गया तो उसमें एक बोरी मिली। जांच करने पर 60 किलो गांजा निकला। पूछताछ में तस्करों ने गांजे को ओडिशा से जबलपुर (म.प्र.) ले जाने की बात बताई। पुलिस ने गांजा, 4 मोबाइल सहित दोनों कार को जब्त कर लिया है। तीनों तस्कर को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।