बड़ी ख़बर

पुलिस ने घर से जप्त की नशे की गोलियां

cg
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने जांजगीर-चांपा जिले के पंतोरा, थाना बलौदा निवासी कन्हैया मिरी उर्फ गोलू से नशीली प्रतिबंधात्मक दवाई और सिरप खरीदने की जानकारी दी थी। इस आधार पर ग्राम पंतोरा में उरगा पुलिस ने दबिश दी। यहां जब जांच शुरू हुई और नशे की गोलियां बरामद करने की कार्रवाई शुरू हुई तो पुलिस भी चौंक गई। यहां घर के अंदरूनी कमरे की ईंट की कच्ची दीवार के बीच-बीच में ईंट हटाकर बनाए गए जगह में झिल्ली में लपेट कर प्रतिबंधित दवाइयां रखी गईं थी। कन्हैया से कुल 760 नग एल्प्राजोलम, स्पॉस्मोप्रॉक्सीवीन और 6 नग प्रतिबंधित सिरप बरामद हुआ। कन्हैया के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत जुर्म दर्ज कर उसे जेल दाखिल कराया गया।