बड़ी ख़बर

सोरांव में भूसा कारोबारी की नृशंस हत्या

प्रयागराज |सोरांव थाना क्षेत्र के हाजीगंज गांव में मंगलवार की रात दुकान में सो रहे बुजुर्ग भूसा व्यवसायी प्यारे लाल यादव की नृशंस हत्या कर दी गई। कातिलों ने प्यारे लाल को फावड़े से काट डाला था। बुधवार की सुबह जब नातिन नाश्ता देने पहुंची तो रक्तरंजित लाश देखकर घबरा गई। सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। एसपी गंगापार समेत तमाम अधिकारी मौके पहुंचे। मौके से हत्या में प्रयुक्त फावड़ा व सरिया बरामद कर लिया गया। घर वालों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

cg

 हाजीगंज गांव निवासी प्यारेलाल यादव (65) ने गांव के बाहर सड़क किनारे भूसे की दुकान खोली थी। उसी दुकान के एक किनारे छोटे से छप्पर में अकेले रहता भी था। घर वाले भोजन और नाश्ता दुकान पर ही दे जाते थे। मंगलवार शाम भोजन करने के बाद प्यारे लाल दुकान में सो गया था। देर रात कातिलों ने चारपाई पर सो रहे प्यारेलाल यादव को फावड़ा से काटकर मार दिया।सरिया से चेहरे पर भी कई वार कर लहूलुहान कर दिया गया था।  बुधवार सुबह जब मृतक प्यारेलाल यादव की नातिन सोनाली दुकान पर नाश्ता लेकर पहुंची तो उसने अपने बाबा की रक्तरंजिश लाश देखकर चीखने लगी। चीख पुकार सुन आसपास मौजूद लोग व परिजन मौके पर पहुंचे। जमीन पर हत्या में प्रयुक्त सरिया व फावड़ा पड़ा मिला। दुकान में रखी लेनदेन की कापी को हत्यारों ने आग से जला दिया था। मौके पर पहुंचे एसपी गंगापार धवल जायसवाल, सीओ अमिता सिंह और निरीक्षक आशुतोष तिवारी आदि अधिकारियों ने लोगों से पूछताछ की। खोजी कुत्ता हाजीगंज चौराहे तक जाने के बाद लौट आया। पुलिस द्वारा चौराहे व रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक किया लेकिन कोई आहम सुराग नहीं मिल सका। प्रभारी निरीक्षक आशुतोष तिवारी ने बताया कि पूछताछ के लिए तीन-चार लोगों को  हिरासत में लिया गया है। प्यारे लाल के बेटे अशोक कुमार यादव के तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रापर्टी डीलिंग का भी काम करता था प्यारे लाल, कातिलों ने जलाए कागज

भूसा व्यवसायी प्यारे लाल पिछले कुछ सालों से प्रापर्टी डीलिंग का भी  काम करने लगा था। जमीन की खरीद फरोख्त के कागज अपने पास दुकान पर रखता था। कातिलों ने हत्या के बाद प्यारे लाल का लेन देन वाला रजिस्टर जला दिया था। इससे पुलिस को आशंका है कि हत्या प्रापर्टी की खरीद फरोख्त या फिर लेन देन के मसले पर हुई है। पुलिस ने शक के आधार पर कई लोगों को उठाया है। जिन लोगों से प्यारे लाल का विवाद था। उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है।