दुर्ग (दबंग प्रहरी समाचार )। क्रिसमस पर्व के अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने दुर्ग मेनोनाइट चर्च पहुंचकर ईशा मसीह जी का आशीर्वाद लिया । देश आज क्रिसमिस का पर्व मना रहा है । शहर में भी क्रिसमस पर्व की भारी धूमधाम है।


मीडिया से बात करते हुए अरुण वोरा कहा कि मैंने ईसा मसीह से आशीर्वाद लिया, हम सभी जानते हैं कि भगवान यीशु हम सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत रहे हैं। प्रभु यीशु ने मानवता के लिए अपना जीवन लगाया है. आज उन्हें और उनकी शिक्षाओं को याद करने का दिन है। मैं सभी लोगों से कहना चाहूंगा कि हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने लोगों और समाज में सद्भाव, शांति के मार्ग पर चलने की सीख दी है. उनके बताए रास्ते पर चलना होगा. सौहार्दपूर्ण वातावरण में देश-दुनिया में मानवता, शांति और विकास के लिए अपने आपको लगाएं. यही प्रभु यीशु से प्रार्थना करते हैं । इस मौके पर राजेश शर्मा ,देव सिन्हा , नंदू महोबिया , चिराग शर्मा उपस्थित थे ।