बड़ी ख़बर

भिलाई सेक्टर 2 में 51हज़ार दीपक जलाकर मनाया देव दीवाली महोत्सव

         कार्तिक पूर्णिमा 2023 को बनाया अविस्मरणीय

* दीप महोत्सव ,महाभंडारा व भजन संध्या के आयोजन में हजारों लोग शामिल हुए

* चंडी मंदिर बागबहरा महासमुंद के आचार्य भीम बन गोस्वामी ने संपन्न करवाया यज्ञ हवन पूजन

cg

* अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति जिला दुर्ग प्रमुख पदाधिकारीयो ने सहपरिवार उपस्थित होकर इन तीन दिवसीय कार्यक्रम को कवरेज करने के साथ साथ भक्तिमय कार्यक्रम का आनंद लिये अपने जीवन को कृतार्थ किये*

*श्री निकंदन राजदरबार भिलाई आयोजक समिति रीता पूरी गोस्वामी (शिवयोगी) ,व संस्था प्रमुख अरविंद पूरी गोस्वामी के द्वारा संध्या भजन के मंच पर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति जिला दुर्ग के उपस्थित सभी प्रमुख पदाधिकारीयो का स्वागत सम्मान किया गया *

 

भिलाई दुर्ग(दबंग प्रहरी समाचार)। सेक्टर 2 सड़क नम्बर 24 भिलाई के सिद्ध श्री निकंदनराज दरबार आयोजक श्रीमती रीता पूरी गोस्वामी (शिवयोगी) कार्तिक पूर्णिमा अवसर पर विगत 15 वर्षों से श्री देव दीपावली महोत्सव का आयोजन करते आ रही है इस वर्ष भी 2023 को भी तीन दिवसीय 26 से 28 तक वृहत रूप में भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 26 नवंबर को शिव रुद्राभिषेक108 जोड़ों के साथ हवन यज्ञ , प्रसाद वितरण के बाद 27 नवंबर को आयोजन स्थल पर 51 हजार दीप प्रज्वलन हुआ। स्ट्रीट 24 के आसपास सभी गलियों से गार्डन के पास निकंदन राज दरबार मंदिर के पास तक सभी और दीप प्रज्ज्वलित किया गया ।सभी जगह पर मिलकर दिए जलाए गए अद्भुत दियो का प्रज्वलन देखने से ही मनमोहक दृश्य शिव की महिमा को बखान करती है। कार्तिक पूर्णिमा की इस देव दीपावली की पूजा में सभी और से इस कार्यक्रम में शामिल होने लोग आते है मंदिर प्रांगण में शिव पूजा कर भंडारा का आयोजन किया गया था जिसमें लगभग दस हजार लोगो ने भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया। एक तरफ विशेस रूप से स्टेज लगा था वहा पर लल्लू महाराज रायपुर वाले अपने गीत संगीत से भक्तिमई गीत प्रस्तुति कर सब को थिरकने में आनंद विभोर कर दिया था। इस में एक खासियत ये भी थी की भगवान शंकर भगवान हनुमान जी राधा कृष्ण के रूप में जो स्टेज के हर कोने में अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे थे ऐसा लग रहा था कि जैसे मानो धरती पर यह भगवान अवतरित हो गए है। सभी कलाकार जो इस रूप में थे कहीं से ऐसा नहीं लग रहा था कि हमारे साथ शिव भगवान हनुमान जी या राधा कृष्ण मनमोहक अपने गीत में उपस्थिति देकर सभी का आराध्य की और आकर्षित कर रहे थे। सभी महिलाएं बच्चे एवं श्रद्धालु गण जो इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे सबने भक्ति मय गीत पर भक्ति के रूप में आराध्य पाकर भगवान को याद कर अपनी मनोकामना लेकर अपने आराध्य देव का आशीर्वाद प्राप्त किया इस कार्यक्रम को सहयोग करने में मुख्य अथिति भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की माता, दुर्ग की डॉक्टर श्रीमती मानसी गुलाटी मौजुद थी ।साथ में  कार्यकर्तागण के रुप में  बसंत भारती गोस्वामी, राजेन्द्र वर्मा, निधि सिंह राजपूत, रिया पुरी एम वेंकट, सोनू दीदी कविता शिवांश पुरी लेखपाल साहू, राकेश वर्मा ,ममता वर्मा, राजेश वर्मा, रिमी, जे एस मट्टू , रज्जी दीदी, शेरा सिंह, उमा सिंह, रूप सिंह, शिखा सिंह, अजय प्रकाश वर्मा, अनिता वर्मा, चंद्रशेखर सिंह ,रीता सिंह, एम वेंकट, सोनू दीदी, निशा अग्रवाल ,एच के साहू ,सरोजिनी सिंह, सन्नी सिंह, प्रीति सिंह, अवतार सिंह,सोनी सिंह, काके सिंह, बॉबी सिंह, संजय निषाद, टिकेंद्र साहू, श्याम बैरागी, अग्रसेन, हरि लाल, दीक्षा, पूनम, खुशबु और समस्त दरबार के श्रद्धालूगण,हिमाचल से राणाजी मेरठ वाले और कलकत्ता से आशीष गुप्ता सम्मिलित हुए।इस कार्यक्रम के संरक्षणकर्ता सलाखन सिंह,जसविंदर सिंह थे।  भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति प्रदेश सचिव राकेश तम्बोली,दुर्ग जिला से  गोपाल निर्मलकर , धर्मेंद्र गुप्ता जिला अध्यक्ष, श्रीमती रंजीता तंबोली कार्यकारी अध्यक्ष रोहिताश भुवाल जिला उपाध्यक्ष का सम्मान किया गया ।इनके साथ में इनके परिवार के ख्याति तम्बोली और अनुष्का गुप्ता मौजुद थीं ।