लगातार 15 वर्षों से मनाया जा रहा देव दिवाली पूजन का कार्यक्रम
भिलाई (दबंग प्रहरी समाचार ) । सिद्ध श्री निकन्दनराज दरबार के श्रीमति रीता पूरी गोस्वामी ( शिव योगी) ने बताया कि यहां सड़क 24 सेक्टर 2 भिलाई में 15 वर्षों से देव दिवाली मनाया जा रहा है । इस बार 26 नवंबर से 28 नवंबर 2020 तक 15 वर्ष में गुरु आराधना तथा शिवजी का पूजन कर 51000 दिये प्रज्वलित किए जाएंगे।


इन 26 से 28 नवंबर 3 दिनों में प्रतिदिन रुद्राभिषेक एवं दोपहर 3 बजे से अखंड महामृत्युंजय यज्ञ 108 विवाहित जोड़ीयों द्वारा संध्या 6बजे किया जायेगा।
27नवंबर को शाम 6बजे देव दीपावली और 7:30बजे शाम बजे भन्डारा रखा गया है।
28 नवंबर को शाम 4 बजे देव दीवाली पुजन की पुर्णाहूती की जायेगी ।