दुर्ग (ग्रामीण) ।”दुर्ग ग्रामीण विधानसभा” अंतर्गत अंजोरा मंडल के ग्राम कोटनी में जनसंपर्क कर ग्रामवासियों का आशीर्वाद प्राप्त किया। ग्रामवासियों द्वारा दिए गए स्नेह से अभिभूत हूं, मेरा आप सभी से वादा है विधानसभा की विकासयात्रा को अनवरत बनाए रखूंगा। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा का संपूर्ण सर्वांगीण विकास ही मेरा लक्ष्य है। विकास को समर्पित रहकर मैं सदैव कार्य करते रहूंगा, यह मेरा समस्त दुर्ग ग्रामीण की जनता से वादा है।


इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा चुनाव संचालक प्रीतपाल बेलचंदन जी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती माया बेलचंदन जी, अंजोरा मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू जी, मनोज सोनी जी, धनीराम निषाद जी, जय राम साहू जी, पारस निषाद पंच, दिव्या साहू जी, यामनी हरमुख जी, हीरामन यादव जी, तिरथ विश्वकर्मा जी आदि कार्यकर्तागण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें।