बड़ी ख़बर

गिरफ्तारी से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ा हत्या के प्रयास का आरोपी

गौरिहार थाना पुलिस ने काफी देर तक आरोपी के पेड़ से उतरने का इंतजार किया. इस दौरान उससे कई बार नीचे आने को कहा गया लेकिन वो और ऊपर चढ़ता जा रहा था. अंत में कोई और रास्ता न देख पुलिस के आरक्षकों को पेड़ पर चढ़ना पड़ा और वो उसे पकड़कर नीचे लाने में कामयाब हुए.

छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला जब पुलिस हत्या के प्रयास  के आरोपी को गिरफ्तार करने से गांव पहुंची. पुलिस से बचने के लिए आरोपी भागकर पेड़ पर चढ़ गया. यह देख पुलिस ने आरोपी से कई बार कहा कि वो पेड़ से नीचे उतर आए, लेकिन आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए पेड़ पर और ऊपर चढ़ता चला गया. आखिर में पुलिसकर्मी पेड़ पर चढ़े और लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को नीचे उतारा गया.

cg

घटना गौरिहार थाना क्षेत्र के एक गांव की है. हत्या के प्रयास के दो हजार रूपये के इनामी बदमाश शंकर राजपूत को पकड़ने के लिए गौरिहार थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ उसके गांव में दबिश दी. लेकिन आरोपी पुलिस से बचने के लिए भागकर पेड़ पर चढ़ गया. बताया जा रहा है कि 48 वर्षीय यह आरोपी शख्स साल भर से फरार चल रहा था. दरअसल छतरपुर पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गौरिहार थाना प्रभारी जसवंत सिंह को जानकारी मिली थी कि आरोपी अपने गांव आया है. पुलिस जब उसे गिरफ्तार करने पहुंची, तो पुलिस को देखकर आरोपी शंकर राजपूत भाग खड़ा हुआ. पुलिस से बचने के लिए वो फुर्ती दिखाते हुए पेड़ पर चढ़ गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक उसके पेड़ से उतरने का इंतजार किया. इस दौरान उससे कई बार नीचे आने को कहा गया लेकिन वो और ऊपर चढ़ता जा रहा था. अंत में कोई और रास्ता न देख पुलिस के आरक्षकों को पेड़ पर चढ़ना पड़ा और वो उसे पकड़कर नीचे लाने में कामयाब हुए. गिरफ्तार आरोपी को शनिवार को लवकुशनगर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।