बड़ी ख़बर

गार्ड ने महिला के साथ की बदसलूकी, घसीटकर जिला अस्पताल से निकाला

खरगोन |मध्यप्रदेश के खरगोन से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। मध्यप्रदेश के खरगोन में जिला अस्पताल में एक गार्ड ने महिला को 300 मीटर घसीटते हुए बाहर सड़क पर छोड़ दिया। ये गुरुवार शाम की बात है, जब महिला अस्पातल में किसी कारण घुस गई थी।

cg

गार्ड ने महिला को अस्पताल से बाहर जाने को कहा लेकिन महिला ने इंकार दिया। इसके बाद गार्ड ने महिला को 300 मीटर की दूरी तक घसीटा और अस्पताल के बाहर निकाल दिया। इस दौरान कई लोग तमाशहीन बने देखते रहे। कुछ चश्मदीदों ने बताया कि महिला को गार्ड ने बाहर जाने का कहा था, लेकिन महिला ने मना कर दिया। वहीं गार्ड ने महिला को दोबारा अस्पताल में ना आने की धमकी भी दी। हालांकि अस्पताल के नियम यह कहते हैं कि महिला को अस्पताल से बाहर निकालने के लिए महिला गार्ड को होना चाहिए था। अगर महिला मानसिक रोग या किसी बीमारी से पीड़ित है तो उसकी जानकारी अफसरों को देनी चाहिए थी। उधर, अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. दिव्येश वर्मा ने इस आरोप को गलत बताया है। उन्होंने कहा, महिला मानसिक रूप से बीमार थी और लोगों पर पत्थर फेंक रही थी। इसलिए एक गार्ड ने उसे बाहर कर दिया था लेकिन वह मुख्य द्वार पर बैठ गई थी। तब एक एंबुलेंस के लिए रास्ता बनाने के लिए गार्ड ने उसे वहां से हटाया था।