बड़ी ख़बर

विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने किया 45 लाख के विकास कार्यो भूमिपूजन

रायपुर (दबंग प्रहरी )  ।धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिलयारी में सामुदायिक भवन 5 लाख रुपये,सतनामी भवन 7 लाख,निषाद समाज भवन 3 लाख, साहू समाज भवन 3 लाख ग्राम पंचायत खोना में प्राथमिक विद्यालय में तीन अतिरिक्त कक्ष 24 लाख रुपये, ठाकुर और साहू समाज भवन में अहाता निर्माण 7 लाख रुपये सहित लगभग 45 लाख रूपए के विकास कार्यों का विधिवत पूजा पाठ कर भूमिपूजन किया।
विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा क्षेत्र की जनता के मूलभूत सुविधाओं की मांग थी जिसको देखते हुए क्षेत्रवासियों की मांग को पूरा करते हुए विकास कार्यों भूमिपूजन किया और निश्चित ही  छत्तीसगढ़ माडल पूरे देश में चर्चा हैं और हमारी सरकार के द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से अनेक प्रकार की योजनाएं चल रही हैं जिससे ग्रामीण जनों को विभिन्न प्रकार के रोजगार के अवसर मिल रहे है।  ग्रामीण जनों के लिए नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना हो जिससे आज महिलाएं एवं ग्रामीण जन इससे लाभान्वित हो रहे हैं और आर्थिक रूप से समृद्धि मिल रही है जो हमारी सरकार की सफलता हैं।
आज इस अवसर में प्रमुख रूप से भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

cg