समिति के गठन के मात्र 4माह में समाजसेवा और गायन जैसे प्रतियोगीता में सफलता पाने पर कार्यकारणी साथियों को उत्कृष्ट कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया।


दुर्ग (दबंग प्रहरी ) । अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति दुर्ग जिला अध्यक्ष राकेश तम्बोली ,उपाध्यक्ष गोपाल निर्मलकर एवं कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता ने संगठन को मजबूत व सदस्यों को प्रोत्साहित करने स्वरूप विभिन्न कार्यक्रमो में सदस्यों द्वारा सराहनीय कार्य फलस्वरूप प्रशस्ति पत्र संगठन का ID प्रदान किये ।
जिला अध्यक्ष राकेश तम्बोली ने ABPSS के अपनी पूरी टीम को प्रमुख रूप से दो कार्यक्रमो के लिए सराहा,, पहला था भिलाई में अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पं, प्रदीप मिश्रा के शिवमहापुराण आयोजन स्थल पर लगातार 5 दिवस श्रोताओं के लिए पानी पाउच की व्यवस्था, प्रसादी स्वरूप खिचड़ी और पोहा वितरण किया गया । तथा गायकी में शौक रखने वाले शासकीय अधिकारी कर्मचारियों को मंच के माध्यम से 20मई से 28 मई तकआयोजित स्वर संगम 2023 में प्रतिभा प्रदर्शित कर सम्मान व पुरस्कार पाए ।
इस कार्यक्रम के ऐतिहासिक रूप से सफल आयोजन व एकजुटता के लिए बधाई देते हुए इसी सक्रियता व उत्साह के साथ आने वाले माह जुलाई 15 तारीख से 13 अगस्त तक ,ए वतन तेरे लिए, स्वर संगम 2023 जनताओं के लिए सभी 6 विधानसभा क्षेत्र से दुर्गशहर ,दुर्ग ग्रामीण, भिलाईशहर, वैशाली नगर, अहिवारा और पाटन में आम जनता जो गायन में रुचि रखते हैं उनको मौका मिलेगा । जिसकी तैयारी से लेकर फाइनल राउंड तक के लिए शुभकामनाएं देते हुए अपनी टीम के पत्रकार साथियों में जोश उत्साह जगाते हुए आज ही से कार्यक्रम को सफल बनाने जुट जाने को कहा । उपाध्यक्ष गोपाल निर्मलकर ने भी अध्यक्ष के नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए आने वाले कोई भी आयोजन व कार्य के लिए कंधे से कंधे मिलाकर टीम के साथ चलने की बात की । बतादें ABPSS की इस समीक्षा बैठक व सम्मान कार्यक्रम जिला कार्यालय ॐ तम्बोली कॉम्प्लेक्स दुर्ग में सुबह10 बजे से रखा गया था जिसमे समिति के प्रमुख पदाधिकारी महासचिव रोहितास सिंह भुवाल, सचिव लोकेश नाग ,हर्ष कुमार राय,येनु देवांगन, लोकेश्वर सिंह ठाकुर सह -सचिव अभिषेक साहू, विजय देवांगन, उत्तकर्ष श्रीवास्तव,कृष्णा द्विवेदी मीडिया प्रभारी एम एल प्रजापति मोहनलाल गुप्ता गोवर्धन ताम्रकार उपस्थित थे ।इस बैठक में उपस्थिति देने व समिति के द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में एकजुटता का परिचय देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट समिति कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता ने किये ।