दुर्ग [जामुल ] [दबंग प्रहरी] । ऑनलाइन ठगी के एक मामले में जामुल पुलिस ने कैलाश नगर निवासी विशाल सिंह की शिकायत पर अपराध दर्ज किया है। उनसे करीब 5 हजार रुपए की ठगी की गई। पुलिस ने बताया कि पहले उन्हें किसी अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने उन्हें लोन लेना और जमा नहीं करना बताकर फटकारना शुरू कर दिया। वह लोन के बारे में जानकारी मांगे तो वहां से एक ऑनलाइन एप्लीकेशन भेजा।


उसे डाउनलोड करते ही उनके मोबाइल में मौजूद सभी कांटेक्ट नंबर उसके पास चले गए। बस यही से ब्लैकमेलिंग शुरू हो गई। रिश्तेदारों के नंबर पर अलग-अलग नंबरों से आपत्तिजनक फोटो भेजकर पैसे की मांग करने लगे। भय वश इन्होंने एक नंबर पर 5 हजार रुपए ऑनलाइन भेज दिया।