बड़ी ख़बर

यू-ट्यूब से सीखाकर चेन स्नेचिंग करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

तीन माह में सात महिलाओं की चेन खींची

दुर्ग [दबंग प्रहरी]। नेवई, वैशाली नगर और भिलाई नगर थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग के 7 मामलों का रविवार को दुर्ग पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में एक नाबालिग सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनपर लाखों रुपए का कर्ज था। इसी कर्ज को उतारने के लिए उन्होंने चेन स्नेचिंग का तरीका अपनाया। इसके लिए उन्होंने यू-ट्यूब चैनल से चेन स्नेचिंग का तरीका सीखा, फिर तीन महीने में 7 महिलाओं को अपना शिकार बनाया।

cg

पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि जिले में लगातार एक के बाद एक चैन स्नैचिंग की घटनाएं घटित हो रही थी। एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी नेवई निरीक्षक ममता अली, थाना प्रभारी भिलाई नगर निरीक्षक राजेश साहू एवं थाना प्रभारी वैशाली नगर निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही के लिए लगाया गया था।

टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन किया गया, अवलोकन के दौरान दो संदेहियों के फुटेज प्राप्त हुए। प्राप्त फुटेज के आधार पर टीम द्वारा आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की गई। आरोपी राजा उर्फ हरपाल सिंह को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसपर 4.50 लाख रुपए कर्ज हो गया था। आरोपियों के कब्जे से 7 सोने की चैन सहित घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। मामले में जांच जारी है।

गैंग में थे पांच सदस्य
सुपेला के रहने वाले हरपाल सिंह ‌(23), मनमीत सिंह (23), लिंगेश्वर देवांगन उर्फ बाऊ (19), सेक्टर 6 के कुशाल कुमार दास और एक नाबालिग।