महिला के साथ जबरदस्ती करने का आरोप ,ड्रायवर गिरफ्तार, विधायक द्वारा मामला को रफा-दफा करने की भरपूर कोशिश
सतना | रैगांव विधायक जुगल किशोर बागरी के ड्रायवर के साथ नागैद थाना क्षेत्र के कटकोन गांव के लोगों ने जमकर मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है,साथ ही विधायक के वाहन के साथ भी गाँव वालों ने तोड़फोड़ किये जाने की जानकारी मिली है |ग्रामीणों ने विधायक के ड्राइवर पर छेड़खानी का आरोप लगाया है जो कि विधायक की गाड़ी लेकर गांव में पहुंचा था, और गांव की एक महिला से जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहा था। यही वजह रही की इस प्रकार की घटना को गाँव वालो ने अंजाम दिया |


रैगांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री जुगल किशोर बागरी का ड्राइवर दद्न कोरी विधायक का वाहन लेकर कटकोन गांव पहुंचा, यहां गांव की एक महिला जो कि घर पर अकेली थी उसके घर रात के वक्त पहुंचा, आरोप लग रहे हैं कि विधायक के ड्राइवर ने उसके साथ छेड़खानी करने की कोशिश की, इस बात को लेकर महिला ने शोर मचा दिया और गांव वालों ने विधायक जी के ड्राइवर की जमकर धुनाई कर दी ग्रामीण इतने में ही नहीं रुके उन्होंने विधायक के वाहन के साथ भी जमकर तोड़फोड़ की, पुलिस भी मौके पर पहुंची और विधायक के वाहन चालक को हिरासत में ले लिया लेकिन घंटों चली इस हंगामे को दबाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी गई।
विधायक से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस ने भी मामले को रफा-दफा करना चाहा, यही नहीं विधायक खुद घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित पक्ष के ऊपर दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन मामला तूल पकड़ चुका था लिहाजा पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला कायम किया है विधायक के चालक पर छेड़खानी का तो ग्रामीणों पर मारपीट का मुकदमा हुआ है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।