युवा नागवंशी संगठन द्वारा जनचेतना रथयात्रा में भव्य वाहन रैली का आयोजन।
सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में चल रही चौऋषि महाराज की जनचेतना रथ यात्रा का आगमन आज सलेहा क्षेत्र में हुआ।जिसमे युवा नागवंशी संगठन द्वारा चौरसिया समाज की जनचेतना रथयात्रा में भव्य वाहन रैली का आयोजन किया गया,साथ ही घर घर जाकर कुलगुरु चौऋषि महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।वाहन रैली की शुरुवात ग्राम सेल्हा से गंज सलेहा कटरा नयागांव होते हुए पटना तमोली पहुंची जहां पर मंचीय सभा का आयोजन किया गया।चौरसिया समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री गौरव चौरसिया जी(विक्की भईया)द्वारा सामाजिक उद्बोधन में चौऋषि महाराज से जुड़ी जानकारियां प्रदान की गई साथ ही पूरी मध्यप्रदेश में चौरसिया समाज की जनसंख्या को देखते हुए राजनैतिक भागीदारी की बात कही गई।अध्यक्ष महोदय जी द्वारा कहा गया की यदि राजनैतिक पार्टियां चौरसिया समाज को सम्मान जनक स्थान नही देती है तो चौरसिया समाज राजनैतिक पार्टियों का बहिष्कार करेगा और जो भी पार्टी चौरसिया समाज को आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में सम्मान जनक टिकट देगा संपूर्ण चौरसिया समाज उसी पार्टी को सपोर्ट करेगा।कार्यक्रम में उपस्थित सामाजिक बंधुओ द्वारा भी अपने विचार रखे गए।वरिष्ठ समाज सेवी संतोष चौरसिया जी(दादा)द्वारा नागभ्यता एवं ऐतिहासिक जानकारियों पर प्रकाश डाला गया।वही मंचीय अतिथियों द्वारा समाज को नशामुक्ति एवम मृत्युभोज जैसी सामाजिक कुरीतियों को जड़ से खत्म करने की बात कही गई।कार्यक्रम के अतिथियों के रूप में मुख्य रूप से चौरसिया समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री गौरव चौरसिया जी,दशरथ चौरसिया जी,आलोक चौरसिया जी,प्रदीप चौरसिया जी,रामबिहारी चौरसिया जी(जिलाध्यक्ष)संतोष चौरसिया जी,रामकृपाल चौरसिया जी,आर के चौरसिया जी,रामाधार चौरसिया जी,एवं युवा नागवंशी संगठन के समस्त कार्यकर्ताओं सहित समस्त मातृशक्ति उपस्थित रही।

