शासकीय कार्य मे बाधा पहुचाने व तोड़फोड़ करने पर सिविल लाइन थाना पुलिस सतना ने किया ट्रेक्टर जप्त

*ग्राम पंचायत नकटी जनपद पंचायत सोहावल का हैँ मामला*
*विजय राज सिंह नकटी को शासकीय कार्य मे बाधा*
*पहुचाना पड़ा महंगा*
शासकीय काम में बाधा पहुंचाने वाले ग्राम नकटी देवीपुर के दबंग और असामाजिक व्यक्ति विजय राज सिंह उर्फ दीपू सिंह का ट्रैक्टर जप्त

जनपद पंचायत सोहावल के अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत नकटी देवीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नाडेप निर्माण का कार्य बड़ी तेजी से चल रहा था परन्तु गांव के ही एक दबंग व्यक्ति विजय राज सिंह उर्फ दीपू सिंह को ग्रामीण विकास कार्य अच्छा नहीं लग रहा था इसलिए दिनांक 10/11/2022 को उसके द्वारा काम को रोका गया और शासकीय नाडेप को तोड़ दिया गया यह सब पीसीओ रमेश शुक्ला जी और पटवारी मैडम नूतन मिश्रा जी व अन्य ग्रामीण जनों के सामने हुआ .
आहत होकर ग्राम पंचायत सरपंच रंजना सिंह द्वारा दिनांक 12 -11-2022 को सिविल लाइन थाने में आवेदन दिया गया और फलस्वरूप 21/11/20 22 को उसमें एफ आई आर दर्ज की गई और पुलिस द्वारा f.i.r. में आईपी सी की धारा 294,506,427 ,सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 ,और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 5 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था .इसके बाद दिनांक 11/ 12 /2022 को दीपू सिंह का ट्रैक्टर जप्त किया गया और आज दिनांक 12 12 2022 को माननीय न्यायालय के सामने पेश किया गया.
साथ जिला सीईओ ने जांच के दिए आदेश