केलवाड़ा [राजस्थान] । देवउठनी ग्यारस के साथ ही शादी-ब्याह का सीजन शुरू हो गया है। सीजन की शुरुआत में ही राजस्थान के हॉट टूरिस्ट डेस्टिनेशन कुंभलगढ़ की एक शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

इस शादी के लिए 4 लग्जरी होटल और कई मैरिज गार्डन बुक हैं। सूरत से 400 लोग आने वाले हैं। करीब एक हजार लोगों के लिए कार्ड छपवाए गए हैं। लाखों रुपए खर्च कर टेंट, डेकोरेशन सहित खाने-पीने के इंतजामों की तैयारियां अंतिम चरण में हैं, लेकिन ये भारी-भरकम इंतजाम कोई परिवार अपने बेटे या बेटी की शादी के लिए नहीं कर रहा, बल्कि ये सब तुलसी और ठाकुरजी की शादी के लिए हो रहा है।
कुंभलगढ़ क्षेत्र के केलवाड़ा गांव के रहने वाले एक सोनी परिवार के दो भाई देवउठनी ग्यारस पर तुलसी विवाह करवाने जा रहे हैं। यह आयोजन 4 दिन तक चलेगा। इसके लिए मैरिज हॉल से लेकर खाने का मैन्यू और सारे कार्यक्रमों की लिस्ट बनाई गई है।

पहले से जानते हैं वधु और वर पक्ष को
तुलसी जी का यह विवाह केलवाड़ा के रहने वाले प्रकाश कजोड़ीमल सोनी और उनके भाई विनोद सोनी करवा रहे हैं। प्रकाश सोनी का सूरत में तो विनोद सोनी का केलवाड़ा में ही ज्वेलरी का कारोबार है। इनके परिवार में छोटे-बड़े मिलाकर कुल 15 मेंबर हैं।
प्रकाश सोनी बताते हैं कि हम कुछ साल पहले यह आयोजन करना चाहते थे, लेकिन कोरोना की वजह से संभव नहीं हो पाया। बहन विमलादेवी ने आयोजन के लिए कहा तो हम दोनों भाई मिलकर इसे कर रहे हैं। खास बात यह है कि विमलादेवी देख नहीं सकतीं। करीब 30 साल पहले उनके पति का निधन हो चुका है, इसके बाद से ही वे कृष्ण भक्ति में डूबी हुई हैं।

हर साल अलग-अलग घरों में रहते हैं दूल्हे राजा
दूल्हे ठाकुर जी सूरत के हैं। वे वहां किसी मंदिर में नहीं बल्कि सोनी समाज के परिवारों में रहते हैं। दस साल पहले समाज ने मिलकर ठाकुर जी की मूर्ति ली थी। इसके बाद ठाकुर जी एक-एक साल के लिए अलग-अलग परिवारों में रहते हैं, वे किस परिवार में रहेंगे, इसके लिए जलझूलनी एकादशी पर बोली लगती है।
यजमान बनने के लिए दिए ढाई लाख रुपए
इस विवाह में ठाकुर जी की ओर से पूरा समाज वर पक्ष है, हालाकि विवाह की रस्में पूरी करने के लिए सूरत में रहने वाले ललित सोनी मुख्य यजमान होंगे। उन्होंने यजमान बनने के लिए ढाई लाख रुपए दिए हैं।

फूलों से सजी शाही कार में आएंगे दूल्हे ठाकुर जी
सूरत में ठाकुर जी के विवाह की सारी रस्में निभाई जा रही हैं, वहां रोजाना गीत गाए जा रहे हैं, ठाकुर जी को हल्दी लगाई जा रही है और बंदौरा निकाला जा रहा है। वे 5 नवंबर को अपनी बारात लेकर सूरत से रवाना होंगे, जिसमें 400 बाराती 8 लग्जरी बस, कार से कुंभलगढ़ पहुंचेंगे। वहीं ठाकुर जी फूलों से सजी-धजी शाही कार में तुलसी जी को ब्याहने आएंगे।

इधर, केलवाड़ा में शादी में चार दिन तक हर रस्म के समय भोजन का क्या मैन्यू रहेगा, उसकी लिस्ट भी तैयार की जा चुकी है। डेकोरेशन और मंडप कैसा होगा, ये भी परिवार के युवाओं ने कई बार मीटिंग कर तय किया है।

गुजरात और राजस्थान के पांच पंडित करवाएंगे शादी
ठाकुर जी और तुलसी जी के लिए रिसेप्शन भी होटल में करवाया जा रहा है। रिसेप्शन में थीम बेस्ड स्टेज भी तैयार होगा। उसी दिन 1200 से ज्यादा लोग भोजन करेंगे। इसके साथ ही इस शादी में गुजरात के हिम्मत नगर और स्थानीय कुल 5 पंडित मिलकर सभी अनुष्ठान पूरे करवाऐंगे।
78 रूम और दो मैरिज हॉल बुक
शादी के लिए क्षेत्र के 4 होटलों के करीब 75 रूम के अलावा दो मैरिज हॉल बुक किए गए हैं, जिनमें बाराती और कई जगहों से आने वाले मेहमान रुकेंगे। इनमें होटल जय निवास, रत्नदीप, होटल कुंभल इन, होटल अमरगढ़ के साथ गांव का माहेश्वरी और ओसवाल भवन शामिल हैं।

सूरत से मंगवाए 151 किलो गुलाब के फूल
तुलसी जी पक्ष की ओर से इस शादी में आने वाले बारातियों के स्वागत में वरघोडे़ के दौरान 151 किलो गुलाब के फूल मंगवाए गए हैं, यह गुलाब बारात की अगवानी के दौरान बारातियों को दिए जाएंगे। इसके साथ ही जब ठाकुर जी बारात लेकर आएंगे तो इन खास फूलों से पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया जाएगा। इसके साथ ही जो भी मेहमान आएंगे, उनको उपहार में ठाकुर जी और तुलसी जी की तस्वीर दी जाएगी।
मेहमानों को बांटे गए शादी के कार्ड
आयोजक विनोद सोनी ने बताया कि शादी को लेकर एक हजार के करीब कार्ड छपवाए गए हैं, ये कार्ड समाज के लोगों के अलावा गांव में बांटे जा रहे हैं। यह कार्ड आठ पेज का है। इनमें सभी कार्यक्रम की टाइम और डेट के अनुसार जानकारियां दी गई हैं। शादी में गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान के अलग-अलग शहरों से लोग आएंगे। कुंभलगढ़ के सोनी परिवार की महिलाएं