बड़ी ख़बर

छठी व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्क देखकर किया पारण

छठी व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्क देखकर किया पारण

cg

सतना 31 अक्टूबर एमबी फाउंडेशन की संचालिका आरती तिवारी एवं संगीता त्रिपाठी ने अपने निज निवास धवारी गली नंबर 2 में छठी व्रत महिलाओं ने सूर्योदय के समय भगवान भास्कर की झलक मिलते ही अर्क देकर विधि विधान भगवान सूर्य की पूजन अर्चन कर घर परिवार की सुख समृद्धि के लिए मंगल कामना किया सूर्य भगवान की उदयीमान होते ही महिलाओं ने परंपरागत गीत गाकर छठी मैया भगवान भास्कर की आराधना करते हुए बांस की टोकरी फूलों से सजाई सूर्य देव की आरती कर मनचाही कामना पूर्ण करने के लिए छठी मैया की आराधना किया। व्रत ये अखंड है पावन है अर्क जल अर्पण किया।
आस्था पर्व छठ की पूजा कल अपने अपने घरों में व तालाब में व्रती महिलाओं ने घाट में पानी में खड़े होकर छठी मैया की आराधना करते हुए दीपदान किया।
आज सुबह जैसे ही भगवान भास्कर के पहली झलक मिलते ही उगते हुए सूरज को जल देकर विधि विधान पूर्वक सूर्य उदय छठी मैया की पूजन के उपरांत व्रत पारायण किया।
आरती तिवारी ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने धर्मराज युधिष्ठिर को व्रत की महिमा का बखान किया था घर में ठेकुआ गन्ना चावल के आटे के लड्डू फल सिंघाड़ा आंवला मूली के साथ पूजन का विधान बताया था परिवार की सुख समृद्धि सौभाग्य स्वास्थ्य की कामना के लिए महिलाओं के द्वारा इस व्रत को वैदिक काल से करने का विधान मिलता है।
उन्होंने आगे बताया कि यदि महिलाएं अपनी अपनी श्रद्धा के अनुसार पूजन स्थल पर पहुंचकर अपनी मनोकामना को पूर्ण करने के लिए महिलाएं आस्था और विश्वास के साथ छठी मैया की आराधना करते हुए भगवान सूर्य को अर्क देकर डूबते हुए सूरज व सोमवार को उगते हुए सूरज की आराधना कर अपनी अपनी मनोकामना को पूर्ण किया।
एमपी फाउंडेशन की डॉ शशि कला अग्रवाल ने छठ मैया की महिमा का वर्णन करते हुए बताया कि कार्तिक शुक्ल पक्ष छठ को सूर्य देव ,छठ मैया पूजन है सुहाना।
लोक आस्था के पर्व को, हर्षोल्लास से है मनाना ।
सप्त स्वर्ण रश्मि वाले रथ में, बहन छठी माता के संग,सूर्य देव आना ।
व्रतियों से अस्ताचल और उदीयमान सूर्यदेव आपको अर्ध है पाना ।
भगवान भास्कर- दिनकर सुख समृद्धि, स्वास्थ्य, यश भक्तों को दे जाना ।
कुंड ,सरोवर ,नदी घाट पर 4 दिन का व्रत त्यौहार है मनाना।
मेला लगा है भक्तों का प्रसादी लेकर सुहाना ।
जप, तप, धर्म ,ध्यान ,दान, उमंग, प्रकृति प्रेम भक्तों में बढ़ाना।
भगवान मार्तंड सृष्टि को उर्जा प्रकाश से भर जाना।
रवि- भानु -आदित्य आप की धूप है विटामिन डी,का खजाना।
सप्तरंग की रश्मियों के रथ में बैठकर आरोग्य ,सुदीर्घायु दे जाना ।
ओजोन छिद्र बढ़ाकर, तापमान ज्यादा ना बढ़ाना।
सृष्टि संरक्षण में अहम भूमिका सूर्यदेव आपको है निभाना ।
अज्ञान अंधेरे और आधि- व्याधि को सूर्यदेव भगाना।
ज्ञान ,आरोग्य, सुख ,समृद्धि से दुनिया को सजाना।
कठिन व्रत है ,ठेकुआ ,फल खीर, गन्ने का भोग लगानेआना।
पानी में खड़े हैं भक्त, देंगे अर्घ, उन्हें ठंड से बचाना।
हे सूर्य देव ,छठ मैया पूजन पर पूरी हो ,भक्तों की सब मनोकामना।