पुलिस अधीक्षक ने शिविर में सेवा देने पर किया स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित

बेमेतरा । 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान माह-2021की ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’ थीम पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। परिवहन विभाग व यातायात पुलिस ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 18 जनवरी से 17 फरवरी एक माह तक सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया। यातायात पुलिस के द्वारा ट्रैफिक नियमों के पालन के साथ वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र जांच, रक्त जांच,बीपी व शुगर जांच का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान 1 फरवरी व 12 फरवरी को स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर 197 वाहन चालकों का जांच किया गया जिसमें हीमोग्लोबिन जांच 197 लोगों का किया गया। शिविर में 19 लोगों का शुगर लेवल बढ़ा मिला, 21 लोगों का उच्च रक्तचाप के मरीज मिले। शिविर में 109 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण कर 21 लोगों को चश्मा का वितरण किया गया जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक थी। 8 वाहन चालकों में नजदीक की देखने की समस्या रही और एक चालक जो लंबे समय से शुगर पेसेंट होने से उनको डायबिटिक रेटिनोपैथी की समस्या होने पर इलाज किया गया।

सड़क सुरक्षा माह के समापन अवसर पर जिला चिकित्सालय व स्वास्थ्य विभाग की ओर से सेवा प्रदान करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के लिए आज जिला पंचायत भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में जिला एवं सत्र न्यायधीश आनंद कुमार सिंघल, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, एडिशनल कलेक्टर संजय दीवान प्रमुख रूप से उपस्थित रहें। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस के शर्मा, सिविल सर्जन डॉ वंदना भेले,मुख्य नगरपालिका अधिकारी होरीसिंह ठाकुर, डॉ प्रवीण प्रतीक प्रधान, आरएमओ डॉ समता रंगारी, डॉ लीलाधर ठाकुर, डॉ. आदित्य दीपक, स्टाफ नर्स पुष्पा साहू, वाहन चालक कृष्ण कुमार वर्मा, विष्णु प्रसाद पटेल एमएलटी, नेत्र सहायक अधिकारी ओमकार चंद्राकर,राधेश्याम साहू व सफाई कर्मी आदि को सम्मानित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस ने बताया, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह- 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक 30 दिनों लोगों को यातायात के प्रति जागरुक करने को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया।
उन्होंने बताया, सड़क पर विशेष वाहन जांच अभियान का आयोजन किया गया। हर सप्ताह अलग-अलग थीम पर जांच अभियान चलाया कर हेलमेट, सीटबेल्ट, ओवर स्पीडिंग, नाबालिग द्वारा वाहन चालन, फिटनेस, परमिट, प्रदूषण जांच, प्रेशर हार्न, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट आदि विशेष जांच अभियान का आयोजन जिला स्तर पर किया गया। इस दौरान सड़क सुरक्षा नियम के उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की गई। सड़क सुरक्षा माह 2021 अभियान के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति अधिकाधिक जागरूक किया गया। जिले में 10 फरवरी को जिला परिवहन अधिकारी द्वारा लर्निंग लायसेंस बनाने संबंधी शिविर लगाया गया। जिसमें यातायात नियमों की जानकारी के साथ ही साथ लर्निंग लायसेंस शिविर का लायसेंस बनाए गए।