मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा आरंभ की गई नवाचारी नरवा योजना का यश सात समंदर पार के देशों में भी फैला
अफ्रीकन देशों तक पहुँची गजरा वाटरशेड की सक्सेस स्टोरी, युगांडा के जलशक्ति मंत्रालय ने गजरा वाटरशेड का वीडियो देखकर इस माडल को अपनाने माँगा तकनीकी मार्गदर्शन
राज्य शासन के नरवा के प्रिंसिपल टेक्निकल एडवाइजर श्री हरीश हिंगोरानी ने वेबिनार के माध्यम से युगांडा के अधिकारियों को दी तकनीकी जानकारी
इसके बाद अन्य अफ्रीकन देश भी ले रहे रुचि, नाइजीरिया की सरकार ने भी जताई इच्छा, इनका भी वेबिनार के माध्यम से होगा प्रेजेंटेशन
