बड़ी ख़बर

​​​​​​​बिलासपुर में लाइनमैन की तार छूते ही मौत हो गई

कहने के बाद भी नहीं बंद की सप्लाई हुई घटना 

  • सदर बाजार में करोना चौक के पास हुआ हादसा
  • ट्रांसफार्मर में आग लगने से कई घरों के तार जल गए
  • ‘जांच टीम बनाई जाएगी और परिवार को आर्थिक सहायता देंगे’

बिलासपुर | छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बुधवार को एक लाइनमैन बिजली विभाग के अफसरों की भेंट चढ़ गया। अफसरों ने उसे विद्युत लाइन सुधारने के लिए तो भेज दिया लेकिन कहने के बावजूद सप्लाई बंद नहीं की। बल्कि उसे बंद होने की बात जरूरत कही। इसके बाद तार छूते ही लाइनमैन उछलकर गिरा और उसकी मौत हो गई। मामला सदर बाजार क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, सादर बाजार में करोना चौक पर लगे ट्रांसफार्मर में बुधवार दोपहर को आग लग गई। इसके चलते लोगों के घरों के वायर भी जल गए। लोगों ने इसकी जानकारी बिजली कंपनी को दी तो श्याम टॉकीज के सामने स्थित दफ्तर से अफसरों ने लाइनमैन टिंकू राजपूत को सुधारने के लिए वहां भेजा। टिंकू ने वहां पहुंचकर अफसरों से मोबाइल पर बात की और बिजली सप्लाई बंद करने को कहा।

cg

अफसर बोले- मामले की जांच होगी, परिवार को मुआवजा देंगे
दूसरी ओर से बिजली सप्लाई बंद करने की बात कहते हुए उससे केबल काटने को कहा। टिंकू ने जैसे ही काटने के लिए तार पकड़ा करंट लगने से तेज झटका से वह नीचे गिरा और बेहोश हो गया। उसे सिम्स लेकर पहुंचे, वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बिजली विभाग के इंजीनियर अमर चौहान का कहना है कि इनवर्टर में करंट रिटर्न आ गया होगा इसलिए यह घटना हुई। जांच टीम बनाई जाएगी और परिवार को आर्थिक सहायता देंगे।