युवा कांग्रेस ने मनाई शहीद भगत सिंह जी की जंयती


देश की आज़ादी के लिए जवानी में अपना जीवन क़ुर्बान करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी माॅ भारती के वीर सपूत शहीद भगत सिंह जी की जयंती के उपलक्ष मे युवक कांग्रेस द्वारा धवारी स्थित वार्ड क्रमांक 34 प्राइमरी स्कूल प्रांगड मे शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा मे पुष्पमाला पहना सभी युवा साथियों द्वारा श्रद्धांजलि दे वृक्षारोपण किया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री रामकुमार तिवारी जी व वार्ड क्रमांक 33 के युवा पार्षद व युवक कांग्रेस नेता श्री संजू यादव जी रहे,सतना युवक कांग्रेस नेता शैलेश तिवारी जी के द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम मे वरिष्ठ समाजसेवी दीपक चतुर्वेदी (नाजिम)जी,जितेंद्र मिश्रा जी सूर्यकांत वर्मा जी,समाज सेवी सुनील गुप्ता जी,NSUI के छात्र नेता रेहान खान व युवक कांग्रेस के साथीगण,
मोनू पाडेय्,मोनू पंडित,सुभाष सिंह,आकाश बडखेरा,रवि,आयान,अभय द्विवेदी,अंकित तिवारी,अमन गुप्ता ,शिब्बू तिवारी,व अन्य सैकडो युवक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे !