सतना/रामनगर रद्दी पाइप छोड़ रही बुलबुले रामनगर जलावर्धन योजना को लगी ठेकेदारी की नजर,बाणसागर बहुउद्देशीय परियोजना के तहत ,विस्थापित आदर्श ग्राम में पेय जल व्यवस्थाएं दुरस्त रखने हेतु,सिंचाई विभाग के करकमलों से टेंडर की दिवाली में ,व्यवस्थाओं का दिवाला निकाला गया,रद्दी किस्म की पिव्हीसी पाइप,बिना किसी बेस व लेबिल पटरी के बिछा कर,मनमानी पूर्वक मिट्टी डालकर काम हुआ,साथ ही एयर प्रेसर गेट वाल्व ,भी रद्दी किस्म के ,डाले गए,जिसके चलते नीचे,ऊपर की मिट्टी का प्रेशर पाइप को एल बना देता है,फिर पुल्टिस लगाकर काम करना पड़ता है,जिंसमे केमिकल,प्लास्टर ,पट्टी,लगती है,जगहों में खोदा-खनी बेवजह चलती रहती है,जिससे,सड़क, आवागमन के साथ श्रम व समय शक्ति जाया होती दिखती है,वाकये के अनुसार विगत महीनो से रामनगर ,मसमासी मार्ग पर,रासादेवरा मोड़ पर,बुलबले मरता गड्ढा महीनो से देखा जा रहा है,नगर परिषद रामनगर के करकमलों के तहत निर्माण मरम्मत कार्य जारी है,लेकिम,न तो सूचना का पता है,न ही सुरक्षा बोर्ड,जाली,या व्यवस्था का,बच्चे,बूढ़े जवानों सहित दो,चार,दस,बीस पहिया धारी वाहन आते जाते रहते है,कोई सायकल,पैदल,पशु,पक्षी,मवेशी भी दुर्घटना के शिकार हो सकते है,,तब तक अब बरौधा पम्प हाउस के आजू, बाजू,गेट वाल्व भी क्षतिग्रस्त हो गया है,मरम्मत,निर्माण,अदला,बदली में दो चार दिन लग सकते है तब तक,,नगर परिषद की बहाल व्यवस्थाओं का लाभ ले नगर वासी..

