बड़ी ख़बर

प्रेमी के लिए अपने ही कलेजे के टुकड़े को माँ ने दी मौत की सौगात 

भोपाल [दबंग प्रहरी]। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अपने प्रेमी के लिए अपने ही कलेजे के टुकड़े को बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतारने वाली मां को कोर्ट ने उम्र कैद की सजा हुई है। जिस प्रेमी के साथ इस मां ने घटना को अंजाम दिया, उसे भी जीवन भर सलाखों के पीछे रहना पड़ेगा. दरअसल, तलैया थाना पुलिस ने 18 सितंबर 2020 को शीतला माता मंदिर के पास बड़े तालाब से 9 महीने की मासूम बच्ची का शव बरामद किया था। इस मामले की जांच के दौरान शहरों के सभी थानों को बच्ची के फोटोग्राफ साझा किए गए थे। इस पर तत्कालीन थाना प्रभारी डीपी सिंह को रायसेन जिले के कोतवाली थाने से अब इंस्पेक्टर वीरेंन्द्र सेन हूलिया के अनुसार 16 सितंबर 2020 को एक महिला के साथ बच्ची के गुम होने की सूचना दी गई।

मासूम बच्ची की पहचान जान्हवी के रूप में हुई। पुलिस ने 21 सितंबर 2020 को हत्या के आरोपी सोनम और  शिवम को गिरफ्तार किया था। इस मामले की सुनवाई विशेष न्यायालय राजेश जामरा और अतिरिक्त जिला सत्र न्यायधीश भोपाल की अदालत में हुई। कोर्ट ने दोनों आरोपी सोनम और शिवम को अजीवन कारवास की सजा सुनाई।

cg

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

पुलिस को इस बात की जानकारी भी लगी थी कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक महिला रेत घाट स्थित वीआईपी रोड पर तालाब में डूब कर जान देने की कोशिश कर रही थी, लेकिन गोताखोरों ने उसे रोक लिया था। इस महिला की शिनाख्त सोनम के रूप में हुई. गोताखोरों ने सोनम से पूछा तो उसने कहा कि पति से उसका झगड़ा हो गया है, इसलिए वह ऐसा कदम उठा रही है। जब सोनम का प्रेमी शिवम मौके पर पहुंचा तो गोताखोरों को उसे अपना पति बताया। इसके बाद समझाइश देने के बाद उन्हें वहां से जाने दिया गया। पुलिस को शक है कि बच्ची को तालाब में फेंकने के बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ होगा और इसी बात पर से सोनम खुदकुशी के लिए बड़े तालाब पहुंची होगी।