पं .गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर किया वृक्षारोपण
पं .गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर किया वृक्षारोपण

सतना 17 सितंबर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आज बीटीआई ग्राउंड के सामने पार्क में पं. गणेश प्रसाद सेवा न्यास के वरिष्ठ सहयोगी कर्मठ कार्यकर्ता और समाजसेवी संजय अग्रवाल द्वारा सेवा न्यास के सहयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया है पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हम सब भारत वासियों को ऑक्सीजन की कीमत कोविड काल में भली-भांति ऑक्सीजन लेवल कम होने की घटनाएं सुनने को मिल जाती थी इसलिए हमें अपने परिवार जनों के जन्मदिवस पर कम से कम एक वृक्ष रोपण करते हुए उसके सेवा का संकल्प लेना चाहिए आज हमारे परिवार ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर एवं हमारे भतीजे वरुण अग्रवाल के जन्मदिवस पर पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है सेवा न्यास की सक्रिय सदस्य श्रीमती मनीषा सिंह एवं कार्यकर्ताओं की टोली के द्वारा वार्ड क्र 16,कृपालपुर में स्थित मुक्तिधाम में वृक्षारोपण किया गया। मनीषा सिंह ने कहा कि वृक्ष लगाएं,और अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाये”
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर वार्ड में स्थित मुक्तिधाम में वृक्षारोपण किया गया।
वृक्ष लगाएं,और अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाये।

*श्री गणेश(निजी) आईटीआई ईसानगर में भगवान विश्वकर्मा जयंती मनाई गई
*
आज भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर श्री गणेश (निजी) आई. टी. आई. कंपनी बाग, ईसानगर रोड, नौगाँव में पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं ने सभी उपकरणों की साफ़ सफ़ाई कर भगवान से प्रार्थना की कि उनके संस्थान में यश कीर्ति उपलब्धि बनी रहे।
*इनकी रही उपस्थिति*
संजय अग्रवाल, श्रीमती मनीषा सिंह, पूर्व पार्षद नीरज शुक्ला,राजेश त्रिपाठी नीलू, सीलम सैनी, रश्मि सैनी, प्रीति त्रिपाठी, सेवा न्यास कार्यकर्ता पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।