दुर्ग। शहर के व्यस्ततम हृदय स्थल इंदिरा मार्केट में तड़के पंकज ट्रेडर्स जो किराना और पान मसाला व्यवसाई हैं के यहां चोरी हो गई देखने पर यह प्रतीत होता है कि चोरों ने सब्बल से शटर को उठा कर चोरी किया है अभी यह पता नहीं चल पाया है कि चोरों ने यहां से क्या-क्या चोरी किया है दुकान मैं पंकज सतनाली और जरत नानी जो पंकज ट्रेडर्स के संचालक हैं उनके आने पर ही चोरी की रकम का खुलासा हो सकता है।

