बड़ी ख़बर

नेशनल हाईवे एनएच 75 माधवगढ़ की सड़कों का हाल बेहाल

नेशनल हाईवे एनएच 75 माधवगढ़ की सड़कों का हाल बेहाल

 

cg

सतना। सतना से रीवा जाने वाली एनएच 75 मार्ग पर कृपालपुर पुल से माधवगढ़ की खेरमाई मंदिर तक की रोड इतनी खस्ता हालत है आए दिन मोटरसाइकिल वाले सड़क पर गिरकर अकसर घायल हो रहे हैं एवं आपस में कई गाड़ियां टकराती है उसका रीजन यह है कि रोड पर कितने बड़े गौर खराब गड्ढे हो चुके हैं जो किसी दिन बड़ी घटना का कारण हो सकते हैं क्योंकि इस रोड पर किसी न किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है छोटे-मोटे हादसे तो प्रतिदिन होते हैं जो कि प्रशासन को दिखाई नहीं दे रहे प्रशासन के आला अधिकारी बाईपास मार्ग को देखकर निकल जाते हैं आम पब्लिक परेशान हो रही है शासकीय स्कूल के बच्चे जो कि कीचड़ गड्ढे से कैसे निकलते हैं उनका दिल ही जानता है और हमारे आला अधिकारी सुनने को तैयार ही नहीं है इस समस्या को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया और इससे पहले भी इस मार्ग को लेकर कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही होती नजर नहीं आई ।ऑटो चालक एवं ग्रामीण वासी एकत्रित होकर यह निर्णय लिया है कि यदि इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो सात दिवस के बाद चक्का जाम किया जाएगा और यह चक्का जाम के लिये प्रशासन के अधिकारी जिम्मेदार होंगे काम चालू होने के पश्चात ही चक्का जाम हटाया जाएगा इसमें शासन प्रशासन भी जिम्मेदार होगे
क्यों कि इतने समय से लापरवाही चल रही है आश्वासन कई बार मिल चुके हैं लेकिन कार्य अभी तक पूर्ण नहीं किए गए रोड अब आरसीसी बनानी है डामरीकरण करके लीपा पोती किया जा रहा है क्योंकि डामरीकरण जितनी बार हुआ है एक माह में रोड उखड़ गई है अब फिर वही हालात बन जाते हैं।