बिलासपुर [दबंग प्रहरी] ।ड़्यूटी के दौरान सतर्कता बरतते हुए संभावित दुर्घटनाओं को टालने वाले रेलवे के तीन कर्मचारियों को रेलवे महाप्रबंधक आलोक कुमार ने मंगलवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। इन कर्मचारियों में लोको पायलट, गेटमैन और ट्रैक मैंटेनर शामिल हैं।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कार्यरत संरक्षा कोटि के 3 रेल कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय संरक्षा सबंधी काम करने पर उन्हें सम्मानित किया गया है। उनके इस काम से सैकड़ों लोगों की जिंदगी सुरक्षित रही। 11 अगस्त को रायगढ़ रेलवे स्टेशन में कार्यरत गेटकीपर चित्र भान पटेल ने इलेक्ट्रिक इंजन (WAG-7) जेएसपीएल को ब्लॉक केबिन की तीसरी लाइन से लुढ़ककर रायगढ़ की ओर जाते देखा।

ट्रेन को आता देख तत्काल गेट को बंद किया, इससे हादसा टल गया। 13 अगस्त को भिलाई रेलवे स्टेशन में कार्यरत ट्रैक मैंटेनर ईएस मान वेल ने भिलाई स्टेशन से अप दिशा में गुजर रही मालगाड़ी के सातवें एवं आठवें वेगन में हॉट एक्सल में गड़बड़ी देखी, उन्होंने तुरंत संबंधित अधिकारी को सूचना देकर ट्रेन को भिलाई स्टेशन में रुकवाया। इसके बाद खराब वैगन को अलग किया गया है।
उनकी इस सतर्कता से संभावित दुर्घटनाएं टल गईं। 16 अगस्त को लोको पायलट वीके एक्का को मालगाड़ी परिचालन के दौरान डोंगरगढ़-पनियाजोव खंड के बीच रेलवे लाइन पर एक झटका लगा। लोको पायलट ने तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगाकर गाड़ी को खड़ा किया। वहां रेल फ्रैक्चर था। महाप्रबंधक आलोक कुमार ने तीनों कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी सहित सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे ।