उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक पिता ने एक सुपारी किलर से अपनी बेटी को जिंदा जलवा दिया. बेटी का कसूर यह था कि उसे दूसरे मज़हब के लड़के से मोहब्बत थी और वो उससे शादी करना चाहती थी

संत कबीर नगर के एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया, ”हत्या की वजह यह थी कि इनकी जो पुत्री थी, पड़ोस के ही जावेद नामक व्यक्ति से प्रेम करती थी और उसके साथ रहना चाहती थी; और पूर्व में उसके साथ भाग भी चुकी थी और पुलिस द्वारा उसे बरामद भी किया गया था. वह बार बार उसी के पास जाती थी जिससे इनके परिवार वाले क्षुब्ध थे और वो नहीं चाहते थे कि वो उससे शादी करे.”

रंजना की मौत की खबर सुन तमाशबीन मौक़े पर पहुंचे. शायद कुछ को अफ़सोस हो कि 26 साल की लड़की ज़िंदा जला दी गयी. लेकिन तमाम खुश भी हो सकते हैं कि मां-बाप की नाक कटा रही थी. प्रेमी के साथ भाग गयी थी. बाप ने भी ज़रूर ऐसा ही सोचा होगा जिसने सुपारी किलर को अपनी बेटी के क़त्ल के लिए डेढ़ लाख दिए|