सुलभ काम्पलेक्स में गंदगी पाई गई और साथ वार्ड में गंदगी एवं लेबर न पाए जाने पर तत्काल ही वार्ड दरोगा हीरा लक्ष्मी को फटकार लगाते
रीवा। माननीय महापौर श्री अजय मिश्रा (बाबा) जी द्वारा आज सुबह वार्ड क्र. 40 नया तालाब का आकस्मिक भ्रमण किया गया, जिसमें सुलभ काम्पलेक्स में गंदगी पाई गई और साथ वार्ड में गंदगी एवं लेबर न पाए जाने पर तत्काल ही वार्ड दरोगा हीरा लक्ष्मी को फटकार लगाते हुये स्वास्थ्य अधिकारी मुरारी कुमार को कार्यवाही के आदेश दिये गये। साथ ही वार्ड मे पानी की व्यवस्था ना होने के कारण पीएचई के अधिकारी श्री एसएन द्विवेदी सहायक यंत्री को बुलाकर पानी की व्यवस्था करने का आदेश दिये गये। वार्ड मे अन्य स्थानो में भ्रमण करने पर जगह-जगह पर गंदगी का अम्बार पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री धनेंद्र सिंह बघेल, पार्षद श्री स्वतंत्र शर्मा, पार्षद श्री मनीष नामदेव एवं प्रदेश सचिव सेवा दल श्री अमित चतुर्वेदी उपस्थित रहे।

