रीवा नगर निगम महापौर श्री अजय मिश्रा (बाबा) जी द्वारा पहड़िया स्थित एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना अंतर्गत निर्माणाधीन वेस्ट टू एनर्जी प्लांट एवं कम्पोष्ट प्लांट के निर्माण संबंधी प्रगति की चर्चा एवं समीक्षा की गई जिसमें वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के प्रमुख श्री नीरज श्रीवास्तव अपनी अीम के साथ मौजूद रहे। साथ ही महपौर जी द्वारा कम्पोस्ट प्लांट एंव एनीमल काकरस इंसीनरेटर का निरीक्षण किया गया एवं कार्य पद्धति के विषय में चर्चा की गई विगत दिनों प्लांट से बदबू आने की शिकायत थी किन्तु महापौर जी द्वारा इस विषय में कहा गया कि वर्तमान स्थिति को सुधारा जावे। साथ ही एनीमल काकरस प्लांट वर्तमान में तकनीकी खराबी के कारण बंद होने पर नाराजगी व्यक्त किया गया। चर्चा में मौजूद प्लांट इंचार्ज श्री राजीव गुप्ता एवं टीम द्वारा महापौर जी को आश्वस्त किया गया कि तकनीकी त्रुटियों का जल्द ही ठीक कर लिया जावेगा एवं 30 सितंम्बर तक एनीमल काकरस प्लांट का संचालन आरंभ कर दिया जावेगा। भ्रमण के दौरान मानस भवन कचरा प्वाइंट में बदबू आने एवं समय पर कचरा उठाव न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त किया गया। महापौर जी द्वारा रीवा शहर की वर्तमान सफाई व्यवस्था में सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये एवं उनका अक्षरशः पालन करने की समझाइस दी गई। इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री धनेन्द्र सिंह बघेल एवं पार्षद श्री स्वतंत्र शर्मा, कार्यपालन यंत्री श्री एसके चतुर्वेदी, उपयंत्री श्री रमेश सिंह, रेमकी से श्री कैलाश पाण्डे, श्री देवेन्द्र महतो, श्री दीपक शुक्ला, श्री मुरली कृष्णा, श्री आशुतोष चौबे मौजूद रहे।

