बड़ी ख़बर

पार्षद पति पर दर्ज हो महिला उत्पीड़न का मामला -सरला जेपी कुशवाहा

वार्ड क्रमांक 15 के महिला सफाई कर्मचारी के साथ अभद्रता निंदनीय है सरला जे पी कुशवाहा

पार्षद पति पर दर्ज हो महिला उत्पीड़न का मामला

क्या भाजपा का चाल चरित्र चेहरा यही है जो महिलाओं पर अत्याचार करें

cg

सतना । वार्ड क्रमांक 15 में कार्यरत महिला सफाई कर्मचारी के साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मुरारी लाल सोनी द्वारा अश्लील हरकत करने की खबर स्थानीय अखबार में पढ़ने से वयथित कांग्रेसी पार्टी से वार्ड क्रमांक 15 से पार्षद प्रत्याशी रही सरला जेपी कुशवाहा ने कहा कि जो कृत भाजपा नेता ने किया है अक्षभय और नंदिनी है
समूचे महिला जगत का अपमान है इसकी जितनी निंदा की जाए कम है

श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि महिला सफाई कर्मचारियों के साथ न्याय करते हुए निगमायुक्त को स्वयं मुरारी लाल सोनी के खिलाफ एससी एसटी एक्ट और शासकीय कार्य में बाधा और महिला उत्पीड़न का अपराध कायम करना चाहिए । घटना के 3 दिन बीत जाने के बाद भी निगम आयुक्त राजेश शाही ने कोई सार्थक कार्यवाही नहीं की है
जिसके परिणाम है कि वार्ड क्रमांक 15 में सफाई का कार्य पूरी तरीके से बंद है बरसात का मौसम है नालियां पूरी तरीके से भरी पड़ी है सड़कों में कचरा फैला पड़ा है। गंदगी के कारण वार्ड क्रमांक 15 के रहवासियों संक्रमण बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।
गलती मुरारी सोनी ने किया है तो उसे सजा मिले पर एक व्यक्ति की गलती की सजा समूचे वार्ड क्रमांक 15 के रहवासियों को क्यों भुगते।
महिला सफाई कर्मचारियों को न्याय दिलाने कि लड़ाई लडूंगी मैं अपने मिले जनादेश का आदर करते हुए वार्ड की समस्याओं के निराकरण के लिए संघर्ष करती रहूंगी।

जहां एक तरफ मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान कहते हैं की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान का नारा देते हैं और वहीं एक तरफ भाजपा के नेता महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और अत्याचार करने से कहीं पीछे नहीं रहते। अब देखना यह है कि भाजपा की सरकार सतना जिले के उपाध्यक्ष मुरारी सोनी जैसे नेताओं के ऊपर कार्यवाही करते हुए पार्टी से बाहर करगी है या फिर उन पर लीपापोती कर कर उन्हें बचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती नजर आयेंगी।