बड़ी ख़बर

निगमायुक्त प्रकाश सर्वे ने लीलाधर यादव का किया सम्मान

*44 वर्ष सेवा पूर्ण कर लीलाधर निगम सेवा से हुए मुक्त

cg

दुर्ग/ नगर पालिक निगम दुर्ग में 1979 से कार्यरत लीलाधर यादव 31 जुलाई को 44 वर्ष पूरा करने के बाद सेवा से मुक्त हु ए इस अवसर पर आयुक्त प्रकाश सर्वे उपायुक्त महेंद्र साहू कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे लेखा अधिकारी राज कमल बोरकर राजस्व अधिकारी आरके बंजारे स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली प्रभारी राजस्व अधिकारी नारायण यादव योगेश सूर्य सूर्य सहित राजस्व विभाग के समस्त कर्मचारियों ने लीलाधर यादव को फूल और पहनाकर उनका स्वागत सम्मान किए ।
इस मौके पर आयुक्त प्रकाश सर्वे द्वारा सेवानिवृत्त लीलाधर यादव को शाल और श्रीफल भेंट किए एवं उनका अग्रिम राशि 320000 रुपए का चेक उनके हाथ में सौंपे । उन्होंने श्री यादव को नगर निगम में 44 वर्ष सेवा देने के लिए बधाई दी और कहा शासकीय कर्मचारी अपने जीवन में दोहरा जीवन की जिम्मेदारी व्यतीत करता है एक ओर शासकीय सेवा का जिम्मेदारी निभाता है दूसरी ओर परिवारिक जीवन को निभाता है । उन्होंने दोनों ही जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक पूरा किया श्री यादव अब शासकीय सेवा से मुक्त हो गए हैं अब वे परिवारिक जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक निभाएंगे । ईश्वर से कामना करते हैं कि वे हमेशा स्वस्थ और सुरक्षित रहें एवं परिवार के दायित्वों को निभाए उन्होंने कहा हम उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ।
इस अवसर पर उपायुक्त महेंद्र साहू लेखा अधिकारी राजकमल बोरकर ने भी श्री यादव के सम्मान में अपनी बात रखें उन्होंने उनके साथ बिताए काम के समय और उनके साथ को याद किया । कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारी अध्यक्ष शिव शर्मा ने इस विदाई कार्यक्रम के लिए सभी का आभार व्यक्त किए इस मौके पर संजय मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा कार्यक्रम में राजू चंद्राकर योगेश सूरे, सुरेश यादव नील सिंह परिहार रामखिलावन शर्मा मनोज मनहरे शुभम गोईर, रवि मिश्रा भगत यादव लता वर्मा साक्षी वर्मा चित्ररेखा, खेमलता ठाकुर, सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित है ।