बड़ी ख़बर

14 साल के लड़के के साथ फरार हो गई चार बच्चों की मां

प्यार ने नहीं  की उम्र की परवाह

कृष्णा |प्यार में कुछ भी हो सकता है. अपने प्यार को पाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं.चाहे मर्यादा ही क्यों नहीं लांघनी ना पड़े. कुछ ही ऐसा ही मामला आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के गुडीवाड़ा से सामने आया है. यहां चार बच्चों की एक मां 14 साल के लड़के साथ फरार हो गई. बताया जाता है कि 31 साल की महिला, जो पहले से ही शादीशुदा है और उसके चार बच्चे भी हैं. बावजूद इसके वह 14 वर्षीय लड़के के प्यार में पागल हो गई और उसी के साथ भाग गई. उसने न उम्र का लिहाज रखा और न ही मर्यादा का. अपने चार बच्चों की परवाह किए बगैर वो उसके साथ फरार हो गई. और तो और लड़के साथ महिला के शारीरिक संबंध होने की भी बात कही गई है.

ये है पूरा मामला

दरअसल, पूरा मामला ये है कि लड़का आठवीं क्लास में पढ़ता है. महिला के घर बार-बार जाने को लेकर उसके माता पिता ने लड़के को एक रोज उसे डांटा था. इसके बाद लड़के ने महिला के घर जाना कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया. जब महिला ने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया तो उस लड़के ने बताया कि उसे डांट मिली है. इलके बाद महिला ने उस लड़के साथ भागने का प्लान किया. मामला 19 जुलाई है, जब महिला ने उस लड़के के साथ हैदराबाद भाग गई. जब दोनों के घरवाले को पता चला तो उसने इसकी शिकायत दर्ज करवाई. हालांकि, लड़के के घरवालों को इस महिला पर शक था. इसकी जानकारी उसने पुलिस को भी दी.

cg

ऐसे पकड़ में आए दोनों

हैदराबाद में कुछ दिन बिताने के बाद जब महिला के पास से पैसे खत्म हो गए. तब उस लड़के ने अपने दोस्तों को फोन किया. पर वहां से कोई जवाब नहीं मिलने के बाद उसने अपने माता पिता को फोन किया और कहा कि वह वापस लौटना चाहता है. इसके बाद पुलिस ने वहां से दोनों पकड़ लिया. इसके बादपुलिस की टीम बुधवार को उन्हें वापस गुडीवाड़ा ले आई.

महिला पर पॉक्सो के तहत मामला दर्ज

इस पूरे मामले में पुलिस ने महिला पर अपहरण और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके बाद उसे अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं, उस लड़के को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया. पुलिस ने बताया कि महिला लड़के साथ मोबाइल पर गेम खेलती थी.