शासन के आदेश के परिपालन में हर घर झंडा कार्यक्रम आयोजित करने आयुक्त ने दिए निर्देश


दुर्ग ।स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान मनाए जाने वाले हर घर झंडा कार्यक्रम के लिए छग शासन संस्कृति विभाग मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के परिपालन में निगमायुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर नगर पालिक निगम क्षेत्रांतगत हर घर झंडा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु उपायुक्त मोहेंद्र कुमार साहू को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। निगमायुक्त ने कहा कि वे इस अभियान की सतत निगरानी करें। दिशा-निर्देश में लिखा है कि भारतीय ध्वज भारत राष्ट्र का प्रतीक है इसी गौरव को सर्वधित करने के लिए आजादी का अमृत महोत्वस के अंतर्गत दिनांक 11 से 17 अगस्त, 2022 तक “हर घर झण्डा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सभी भारतीय नागरिकों से राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि आम जन में देश भक्ति की भावना विकसित हो तथा राष्ट्रीय ध्यज के सम्मान में भी वृद्धि हो।