बड़ी ख़बर

रतलाम जिले में आदमी पार्टी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने में सफल हुई है

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के बड़ावदा नप में आम आदमी पार्टी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने में सफल हुई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और इस चुनाव के मुख्य रणनीतिकार सत्यनारायण झाला जी के मार्गदर्शन में बड़ावदा में न सिर्फ़ दो पार्षद जीतने में कामयाब हुए, बल्कि पाँच अन्य प्रत्याशी बहुत मामूली अंतर से दूसरे नंबर पर रहे।

cg

रतलाम जिले में आम आदमी पार्टी का खाता खोलने वाली इस महत्वपूर्ण जीत के लिये और अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की ईमानदार राजनीति में विश्वास जताने के लिए हम बड़ावदा के प्रबुद्ध मतदाताओं का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।

बेहद कम संसाधनों में पार्टी ने यह चुनाव लड़ा और जीत दर्ज कराई। जिसका सारा श्रेय आम आदमी पार्टी के उन जुझारू कार्यकर्ताओं की मेहनत को जाता है जिन्होंने पार्टी की जीत के लिये दिन-रात एक कर दिया। वे सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं।